पंजाब के मलेरकोटला स्थित गांव मोरांवाली में एक जमींदार ने दलित बच्चे की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सामने आया है। दरअसल, जमींदार के खेत के पास कुछ बच्चे पतंगबाजी कर रहे थे। इसी बीच एक बच्चे ने दूसरे बच्चे की चप्पल जमींदार के खेत में फेंक दी। जब बच्चा खेत से अपनी चप्पल उठाने गया तो जमींदार ने उसे पकड़ लिया और फिर ट्रैक्टर की आड़ में लाठी से खूब पीटा।
इस घटना का वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया। यह वीडियो जब एससी आयोग के पास पहुंचा तो आयोग ने संज्ञान लिया। इसके बाद मलेरकोटला की पुलिस ने बच्चे के साथ मारपीट करने वाले जमींदार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 323, 341, 506, SC एक्ट 3, 4 और जुवेनाइल जस्टिस 75 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक जमींदार के खेतों के नजदीक कुछ बच्चे खेल रहे थे। अचानक किसी बच्चे ने अनुसूचित जाति के बच्चे सिमरन (13) की खेल-खेल में चप्पल खेत में फेंक दी। बच्चा चप्पल लाने के लिए खेत में गया तो उससे जमींदार ने खूब मारपीट की और गालियां दी।
नानी पड़ती रही पांव नहीं बख्शा बच्चे को
बच्चे के चिल्लाने पर उसकी नानी वहां पर पहुंची। वह वह जमींदार के पांव तक पड़ गई कि बच्चे को बख्श दो, लेकिन जमींदार अपनी अकड़ में बच्चे पर लाठियां बरसाता रहा। जमींदार आरोपी की पहचान गुरबीप सिंह के रूप में हुई है। अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य पूनम कांगड़ा के दखल के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी गुरबीर सिंह को गिरफ्तार किया है।
पहले भी आरोपी कर चुका SC भाईचारे के लोगो से मारपीट
पीड़ित सिमरन के मामा बूटा सिंह ने बताया कि ये कोई पहला मामला नहीं है कि इस जमींदार ने किसी बच्चे के साथ मारपीट की हो। पहले भी इस जमींदार ने अपनी मोटर पर एक युवक के साथ मारपीट की थी। उस समय तो मामला दबा रह गया, लेकिन इस बार उसका भांजा खेलते-खेलते खेतों की तरफ चला गया तो उसने उस पर डंडे बरसाए। यहीं नहीं उसने बचाने गई नानी को भी धक्के मारे।
मोरांवाली गांव के लोगों के लिए शर्म की बात: सिधाना
वहीं समाज सेवक लक्खा सिधाना ने कहा कि ये कोई पहला मामला नहीं है। आरोपी ने पहले भी दो बार SC भाईचारे के लोगों के साथ मारपीट की है। इस बार तो हद ही हो गई आरोपी ने एक मासूम बच्चे को मार देने की नियत से पीटा है। वहीं पुलिस ने हलकी धाराएं लगा सिर्फ खानापूर्ति की है। गांव मोरांवाली के लोगों के लिए ये शर्मसार होने वाली बात है। इस तरह के लोगों के खिलाफ आवाज उठाएं। लक्खा ने कहा कि कल मोरांवाली गांव में लोग बड़ी संख्या में इकट्ठे हो रहे हैं और प्रशासन से मांग करेंगे कि मामले में सख्त धाराएं जोड़ी जाएं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.