पंजाब के लुधियाना में विजिलेंस ने रिश्वत लेते ASI और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। बिजली चोरी के मामले को निपटाने के लिए रिश्वत मांगी थी। विजिलेंस ने 5 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी ASI हरप्रीत सिंह एंटी थेफ्ट पुलिस स्टेशन PSPCL लुधियाना में तैनात है।
विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने कहा कि आरोपी ASI हरप्रीत सिंह और करमजीत सिंह को मंडी गोबिंदगढ़ जिला फतेहगढ़ साहिब निवासी तरलोचन सिंह की शिकायत पर गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने बताया कि ASI घरेलू बिजली चोरी के मामले को निपटाने के लिए 15,000 रुपए की रिश्वत मांग रहा, लेकिन सौदा 5,000 रुपये में हुआ। शिकायतकर्ता द्वारा दिए गए सबूतों के सत्यापन के बाद विजिलेंस की एक टीम ने करमजीत सिंह को रंगे हाथ पकड़ा, जिसने हरप्रीत सिंह ASI की ओर से 5,000 रुपए की रिश्वत की रकम शिकायतकर्ता से दो आधिकारिक गवाहों की मौजूदगी में ली थी।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में SAS नगर में विजिलेंस पुलिस स्टेशन फ्लाइंग स्क्वायड-1, पंजाब में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7, 7 ए के तहत मामला मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.