इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में क्लर्क से लेकर ईओ और पूर्व चेयरमैन पर विजिलेंस ब्यूरो ने गत दिवस ही पर्चा दर्ज किया है। इस मामले में पांच लोगों की तो गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, जबकि पूर्व चेयरमैन रमन बाला सुब्रामण्यम अभी फरार हैं। गिरफ्तार किए गए पूर्व चेयरमैन के पीए संदीप शर्मा काे अदालत में पेश करते हुए तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। इस दौरान इनसे विजिलेंस विभाग द्वारा और आई शिकायताें के मामले में पूछताछ करते हुए बड़े खुलासे किए जाएंगे।
संदीप शर्मा की गिरफ्तारी के उपरांत इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के दफ्तर के लगभग पूरे स्टाफ को पूछताछ के लिए विजिलेंस ब्यूरो की तरफ से शुक्रवार को तलब कर लिया था, जहां सभी के बयान रिकार्ड किए गए हैं। इसके अलावा गाड़ी भरकर पूरा रिकॉर्ड विजिलेंस ब्यूरो ऑफिस में ले जाया गया था। ऐसे में इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ऑफिस में क्लर्कों से लेकर ईओ और पूर्व चेयरमैन पर भ्रष्टाचार का पर्चा दर्ज होने के बाद सन्नाटा छाया रहा। गौर हो कि विजिलेंस ने जिन एलडीपी केसों में प्लॉट अलॉट किए थे, उनके एवज में अनाधिकृत लोगों से लाखों रुपए की मोटी रिश्वत प्रति प्लॉट के हिसाब से लेने का खुलासा हो चुका है।
आज ईओ कुलजीत कौर व क्लर्क को प्रोडक्शन वॉरंट पर ला सकती है विजिलेंस
विजिलेंस ब्यूरो की तरफ से गिरफ्तार किए गए पूर्व चेयरमैन के पीए संदीप शर्मा से करीब पांच घंटे तक पूछताछ की गई। जिसमें पता चला कि संदीप शर्मा जो अधिकारी बताते थे, वो उसके अनुसार ही काम करता था। सूत्रों से पता चला है कि संदीप ने भी पूछताछ में कुछ प्लॉटों के संबंध में डाक्यूमेंट्स का जिक्र किया है जो उसके जरिए आगे जाते थे। अब उन डाक्यूमेंट्स का रिकॉर्ड जुटाकर विजिलेंस जांच करेगी। इसके अलावा शनिवार को ही जेल में बंद ईओ कुलजीत कौर और क्लर्क प्रवीण कुमार को दोबारा प्रॉडक्शन वांरट पर ला सकती है। सूत्रों के मुताबिक क्योंकि इस सारे मामलों में मुख्य चेन ईओ से ही शुरू होती थी और उसको ही मुख्य तौर पर लाया जाएगा।
हर बार नई सरकार बनने पर विवादों में आया इंप्रूवमेंट ट्रस्ट
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.