आईएसएफ कॉलेज ऑफ फार्मेसी में चल रही एसटीआई, एससी क्रिस्टल सैल जो कि पीजीआई के साथ संयुक्त रूप से चल रही है। जिसको डीएसटी गवर्नमेंट ऑफ इंडिया से अनुदान एवं मान्यता प्राप्त है तथा पंजाब स्टेट कौंसिल फार साइंस एंड टैक्नोलॉजी के द्वारा संचालित की जा रही है।
इसके तहत सेहत जांच कैंप का आयोजन गांव सलीना के गुरुद्वारा साहिब में किया। शुभारंभ संस्था के चेयरमैन प्रवीण गर्ग, अग्रवाल समाज सभा के चेयरमैन डॉ. अजय कांसल, डायरेक्टर डॉ. जीडी गुप्ता, वाइस प्रिंसिपल डॉ. आरके नारंग, पीजीआई टीम के डॉ. रीतिका, लक्ष्य, गगन, जगदीप सिंह, पंजाब स्टेट कौंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नालॉजी तथा सलीना गांव की सरपंच मनिंदर कौर ने संयुक्त तौर पर किया।
कैंप के को-ऑर्डीनेटर डॉ. अमनदीप सिंह ने बताया कि कैंप में शुगर को चेक किया गया। इसके साथ-साथ उच्च पैरामीटर को चेक किया गया तथा लोगों को आवश्यकता अनुसार अपना समय-समय पर चेकअप करवाने, आंखों की बीमारियों की जांच करवाने को प्रेरित किया। कैंप दौरान गांव सलीना के अलावा आसपास के गांवों के लोगों ने कैंप में पहुंचकर जनरल बीमारियों, शगुर, ब्लड प्रैशर, आंखों का चेकअप करवाने को लेकर उत्साह पाया गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.