मोगा में व्यक्ति ने फंदा लगाकर की आत्महत्या:मानसिक तौर पर चल रहा था परेशान, 7 साल पहले छोड़कर मायके चली गई पत्नी

मोगा13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
गले में फंदा लगाकर चमकौर सिंह ने की आत्महत्या। - Dainik Bhaskar
गले में फंदा लगाकर चमकौर सिंह ने की आत्महत्या।

पंजाब के मोगा में दिमागी तौर पर परेशान 40 साल के व्यक्ति ने घर में फंदा लगा लिया। फंदा लगाने के बाद वह नीचे फर्श पर गिरा और उसकी मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां पर पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।

थाना समालसर के ASI सुखमंदर सिंह ने बताया कि कस्बा निवासी सुरजीत कौर ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसका 40 साल का बेटा चमकौर सिंह पिछले कुछ सालों से दिमागी तौर पर परेशान चल रहा था। जिसके चलते वह कस्बे की गलियों से कूड़ा करकट इकट्ठा कर घर ले आता था। वह शादीशुदा होने के साथ-साथ तीन बच्चों का पिता भी था। लेकिन पत्नी और बच्चे उसे छोड़कर 7 साल पहले जा चुके थे।

बैंक से पेंशन लेने के लिए गई थी मां
सोमवार को वह अपने बेटे को घर में छोड़ने के बाद बैंक से पेंशन लेने के लिए गई थी। जब वह वापस घर लौटी तो कमरे में जाकर देखा। इस दौरान बेटा फंदा लगाने के बाद नीचे फर्श पर पड़ा था, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। शोर मचाकर आसपास के लोगों को इकट्ठा किया तथा पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर आकर जांच पड़ताल के बाद शव को सिविल अस्पताल भेज दिया।

पुलिस ने उसके बयान पर 174 की कार्रवाई करते हुए शव का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। मृतक ने जिस समय घर में फंदा लगाया तब वह अकेला था।