मोगा में बारिश से गेहूं की फसल खराब:किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की; लोगों को गर्मी से राहत

मोगा8 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
मोगा के किसान बारिश से खराब हुई फसल को दिखाते हुए। - Dainik Bhaskar
मोगा के किसान बारिश से खराब हुई फसल को दिखाते हुए।

पंजाब के मोगा में पिछले दो दिनों से रात के समय हो रही बारिश की वजह से किसानों की गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है। किसानों ने सरकार से मुआवजा देने की मांग की है। वहीं मौसम के बदलाव से आम लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

पिछले कई दिनों से आसमान में खिल रही धूप के कारण खेतों में किसानों द्वारा बिजी गेहूं की फसल लहराने लगी थी व मार्च महीने के अंत तक फसल तैयार हो जानी थी, लेकिन अचानक हुए मौसम के बदलाव के कारण बारिश व तेज हवाओं के बीच किसानों की फसल खराब हो गई।

किसान बोले- आर्थिक तंगी की मार झेल रहे
गांव दुनेके के किसान बलौर सिंह ने कहा कि आर्थिक तंगी का सामना कर रहे किसान पहले ही परेशानियों का सामना कर रहे हैं, ऐसे में कुदरती मार के कारण उसकी 3 एकड़ फसल खराब हो गई। गांव चंदपुराना के किसान कश्मीर सिंह ने कहा कि दो दिन से चल रही तेज हवाओं के कारण उसकी 9 एकड़ फसल खराब हो गई है ऐसे में सरकार उनको तुरंत मुआवजा दें।

जिला खेतीबाड़ी अधिकारी डॉ. मंजीत सिंह ने बताया कि इस बार जिले में 1.80 लाख हेक्टेयर गेहूं की पैदावार होनी थी। पांच ब्लॉकों में करवाए गए सर्वे के अनुसार, अब तक पांच प्रतिशत गेहूं की फसल खराब होने का अनुमान लगाया जा रहा है। सरकार को रिपोर्ट बनाकर भेजी जाएगी।