गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से जिले में जगह-जगह सर्च अभियान चलाए गए हैं। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके नई दाना मंडी में समागम किया जाएगा। पिछले कुछ दिनों से गणतंत्र दिवस के मौके शरारती तत्वों की ओर से अमन शांति भंग करने का प्रयास किया जा सकता है। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद है। दिवस की तैयारियों व सुरक्षा प्रबन्ध को लेकर बुधवार को पुलिस ने नई दाना मंडी वह जिला प्रबंधकी कांप्लेक्स के आसपास बनी झुग्गी झोपड़ियों में सर्च अभियान चलाया।
इस दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। बुधवार की शाम को पुलिस द्वारा शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। डीएसपी सिटी गुरु चरणजीत सिंह ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए शहर में अमन शांति बनाए रखने के लिए थानों के एसएचओ अपने अपने अधिकार क्षेत्र में सर्च अभियान चला रहे हैं लेकिन कहीं से कुछ भी नहीं मिला।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.