खरड़ पुलिस थाने में चोरी करने वाले पकड़े:दो युवकों से 70 लैपटॉप और एक लाख बरामद; कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिए

मोहाली3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
खरड़ थाना पुलिस की गिरफ्त में लैपटॉप चोरी करने वाले दोनों चोर। - Dainik Bhaskar
खरड़ थाना पुलिस की गिरफ्त में लैपटॉप चोरी करने वाले दोनों चोर।

पंजाब के मोहाली स्थित खरड़ में पुलिस थाने की अलमारी से चोरी हुए लैपटॉप मामले में पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से 70 लैपटॉप बरामद हुए है। वहीं पुलिस को अपना लैपटॉप फिर भी नहीं मिला। आरोपियों की पहचान मोगा के रहने वाले प्रीतपाल सिंह उर्फ सोनू तथा नमित गोयल के रूप में हुई है।

इसके अलावा पुलिस को इनके कब्जे से एक बिना नंबर की कार और एक लाख रुपए भी बरामद हुए है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने प्रीतपाल सिंह को 8 दिन तो नमित गोयल को 2 दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया।

फ्लैट और पीजी को बनाते थे निशाना
DSP खरड़-1 रूपिंदर दीप कौर सोही ने बताया कि लैपटॉप चोर गिरोह द्वारा खरड़ तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में रह रहे कॉलेज और यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों द्वारा पढ़ने के लिए चले जाने के बाद गिरोह के सदस्य उनके फ्लैटों और पीजी से लैपटॉप व नकदी चुराते थे।