नेशनल लेवल गतका मुकाबलाें में निशान एकेडमी ने दूसरा स्थान हासिल किया है। एकेडमी के डायरेक्टर इक्योंकार सिंह व गतका टीम के कोच गुरलाल सिंह ने बताया कि राष्ट्र स्तर के यह मुकाबले नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया व शिरोमणि कमेटी ने 19-20 जनवरी को तख्त श्री दमदमा साहिब में करवाए। इसे 10वीं नेशनल गतका चैंपियनशिप (लड़कियों) के नाम से आयोजित किया गया।
इसमें प्रत्येक राज्य की अंडर 14 लड़कियों ने भाग लिया, जिसमें निशान एकेडमी औलख की अंडर-14 लड़कियों की टीम ने सिंगल सोटी फाइट में दिल्ली व झारखंड की टीमों को मात देकर फाइनल मैच हरियाणा की टीम से खेला।
लड़कियों ने गतके के जाैहर दिखाते हुए हरियाणा की टीम को हराकर पूरे भारत में पंजाब राज्य रूप में खेलते हुए द्वितीय स्थान एकेडमी की झोली में डाला। इस मौके पर टीम के एकेडमी पहुंचने पर चेयरमैन कश्मीर सिंह, डायरेक्टर इक्योंकार सिंह, प्रिंसिपल हरप्रीत कौर, वाइस प्रिंसिपल वीरपाल कौर व समूह स्टाफ ने स्वागत किया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.