पुलिस ने दो विभिन्न मामलों 65 ग्राम, 7 मिलीग्राम हेरोइन सहित 2 महिलाओं के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट मामला दर्ज किया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना गिद्दड़बाहा पुलिस एसआई गुरचरण सिंह ने बताया कि एएसआई सुखपाल सिंह सहित साथी कर्मचारियों के साथ चेकिंग की जा रही थी कि इस दौरान भारू चौंक के पास बनी झुगियां मेंं कच्चे रास्ते पर गुरुद्वारा नामदेव गिद्दड़बाहा की जा रही एक महिला दिखाई दी जोकि पुलिस को देखकर घबरा गई और अपने कपड़ों में छुपाए एक लिफाफे को फेंककर खिसकने लगी तो उसे काबू करके उक्त लिफाफे की तलाशी ली गई तो उसमें से 10 ग्राम 7 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई है।
पुलिस ने उक्त महिला को मौके पर काबू कर लिया जिसकी पहचान बलजीत कौर पत्नी जगमीत सिंह वासी गिद्दड़बाहा के रूप में हुई। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी तरह दूसरे मामले में जानकारी देते हुए थाना लंबी के एसआई गुरदीप सिंह ने बताया कि एसआई बलराज सिंह पुलिस पार्टी सहित गावं लंबी, माना, चन्नू को गश्त पर जा रहे थे तो गांव बोदीवाला को जाती लिंक सड़क के साथ एक वृक्ष के नीचे तीन व्यक्ति व एक महिला बैठे दिखाई दिए जिनके पास एक बाइक पीबी30 जे 6676 था जिनमें 02 नौजवान जिनके हाथों में एक प्लास्टिक का लिफाफा पकड़ा हुआ था में से कुछ निकालकर पास बैठे बुजुर्ग व महिला के हाथ में पकड़े लिफाफे में डाल रहे थे जो पुलिस पार्टी को देखकर घबरा गए जिन्हें संदेह के आधार पर रोककर उनकी तलाशी ली गई तो उनसे 55 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने भोला सिंह, हरजीत सिंह, जगप्रीत सिंह, लवप्रीत कौर को मौके पर गिरफ्तार करके उनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.