जिला पुलिस ने 2 विभिन्न मामलों में 600 नशीली गोलियों सहित 3 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना सदर मलोट के इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह ने बताया पुलिस ने जब वह गश्त पर थे तो उन्हें एक व्यक्ति आता दिखाई दिया और जब रोककर उन्होंने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 100 नशीली गोलियां बरामद हुई। जिसकी पहचान सुखदेव सिंह वासी मलोट के रूप में हुई है।
पुलिस ने उक्त आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी तरह दूसरे मामले में जानकारी देते हुए थाना कबरवाला के एएसआई महेन्द्र सिंह ने बताया कि एक लिखित इत्लाह पर एएसआई स्वर्ण सिंह सूचना के आधार पर दो व्यक्तियों की तलाशी ली तो उसने 500 नशीली गोलियां बरामद हुई है। पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों को मौके पर ही काबू कर लिया, जिसकी पहचान कुलवंत राम वासी मिड्डा, अजादबीर सिंह वासी रानीवाला के रूप में हुई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.