जिले में पॉलीथिन लिफाफों व प्लास्टिक सामग्री की रिसाइकलिंग के लिए मैक्स स्पेशलिटी फिल्मज ने पहल करते हुए इसके लिए प्लांट मुहैया करवाने का प्रस्ताव दिया है। इस उद्देश्य को लेकर डिप्टी कमिश्नर नवजोत पाल सिंह रंधावा ने मैक्स स्पेशलिटी फिल्मज कंपनी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कंपनी प्रबंधकों के साथ इस प्रोजेक्ट को अमली रूप देने को भी कहा। उन्होंने कंपनी प्रबंधकों द्वारा मंडी गोबिंदगढ़ में लगाए गए मैक्स रीसाइकलिंग पायलट प्लांट की तर्ज पर जिला शहीद भगत सिंह नगर में भी जल्द प्लांट लगाए जाने पर जोर दिया।
उन्होंने 10 से 12 टन के रीसाइकलिंग प्लांट के लिए जरूरी जगह मुहैया करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पेशकश करते हुए कहा कि मौजूदा दौर में प्लास्टिक/पॉलीथिन के लिफाफों तथा सामान के निपटारे के लिए ऐसे प्रोजैक्ट समय की जरूरत बन गए हैं। उन्होंने कहा कि इससे नगर कौंसिलों का शहरी क्षेत्रों से इकट्ठे किए गए पॉलीथिन का निपटारा तो होगा ही, साथ ही गांवों से भी पॉलीथिन को इस प्लांट तक लाने का प्रबंध करके जिले को पॉलीथिन-प्लास्टिक अवशेष मुक्त बनाने की योजना को भी बल मिलेगा। डीसी रंधावा ने कंपनी के अधिकारियों को इस प्लांट के प्रति प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्लांट के लिए जरूरी कच्चा माल भी जरूरी मात्रा में उपलब्ध होगा। जिस पर कंपनी प्रबंधकों ने बताया कि मंडी गोबिंदगढ़ प्लांट में इसी तर्ज पर नगर कौंसिलों में आते प्लास्टिक-पॉलीथिन कूड़े से दाने बनाने का काम कर रहा है। कंपनी प्रबंधकों ने आश्वासन दिया कि जिले में प्लांट लगाने पर विचार किया जाएगा। इस मौके पर कंपनी के सीईओ के मनोहर, प्लांट हेड नवनीत मलहोत्रा, पर्चेज हेड रितेश त्रिखा, अविनाश कुमार सिंह, अमित जैन, पीके वर्मा, सुखबीर सिंह साही मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.