जैन महासाध्वी श्री शिक्षा जी महाराज ठाणे 3 के सानिध्य में बच्चों का जैन संस्कार शिविर शनिवार को रेलवे रोड पर स्थित जैन स्थानक में संपन्न हो गया। महासाध्वी श्री शिक्षा जी महाराज ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई की शिक्षा के साथ-साथ धर्म की शिक्षा भी देना बहुत जरूरी है, क्योंकि जो बच्चा धर्म के मार्ग पर चलेगा वे जीवन में कभी गलत कार्य नहीं करेगा। उसके मन में गुरुओं एवं बड़े बुजुर्गों के प्रति भी श्रद्धा रहेगी। संस्कार शिविर में नितिका जैन, अंजलि जैन, रितू जैन एवं अलका जैन का सहयोग रहा। शिविर में बच्चों को जैन धर्म की शिक्षाओं के अलावा बहुत से स्तोत्र पाठ भी याद करवाए गए।
शनिवार को सुबह शिविर में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले बच्चों को एवं शिविर में भाग लेने वाले सभी बच्चों को जैन सभा नवांशहर के प्रधान सुरेंद्र जैन, महामंत्री रतन कुमार जैन एवं अन्य सदस्यों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। शिविर में प्रतिदिन समय पर आने वाले बच्चों को घनश्याम लाल जैन, मोहित कुमार जैन एवं श्रुति जैन ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
हीरक जैन, जायना जैन, सानवी जैन, गुनीश जैन, योगीशा जैन, रियांशी जैन, चिराशिं जैन, नमन जैन, रियान जैन, नवकार जैन, खेवन जैन, प्रतीक जैन, समायरा जैन, आदीश जैन, ईशान जैन, गीतांजलि जैन, हरित जैन, हरदीश जैन व परणिका जैन को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मौके पर भूषण जैन, संदीप जैन काला, दर्शन जैन, रजत जैन, सुभाष अरोड़ा, कंचन जैन, अंजलि जैन, श्रुति जैन, सुजाता जैन आदि उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.