• Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • 4000 Doses Of Co vaccine Arrived In Amritsar, Vaccination Will Be Done In Urban Hospitals Only

अमृतसर में कोरोना वैक्सीनेशन:कोविशील्ड के लिए अभी करना होगा इंतजार; कोवैक्सीन की 4000 डोज पहुंची, शहरी अस्पतालों में ही लगेगी

amritsar2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है कि अब कोविशील्ड की अगली खेप कब अमृतसर पहुंचेगी। - Dainik Bhaskar
अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है कि अब कोविशील्ड की अगली खेप कब अमृतसर पहुंचेगी।

शहर में रविवार को पहुंची कोविशील्ड की 5500 डोज मंगलवार दोपहर 12 बजे तक ही खत्म हो गई। इसके बाद लोगों को निराश ही लौटना पड़ा। अब कोविशील्ड की डोज लगवाने के लिए लोगों को एक बार फिर इंतजार करना पड़ेगा। सेहत विभाग को अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है कि अब कोविशील्ड की अगली खेप कब अमृतसर पहुंचेगी।

सेहत विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वैक्सीनेशन की ड्राइव को जारी रखने के लिए शहर को 4000 डोज कोवैक्सीन की उपलब्ध करवा दी गई है। लेकिन इन्हें सिर्फ शहर के ही सेहत केंद्रों पर दिया गया है। लोग इस डोज को सिविल अस्पताल, यूसीएचसी नारायणगढ़, ढाब खटिकां, लोहगढ़, सेटेलाइट अस्पताल मुस्तफाबाद, सकत्रीबाग, काले घनूपुर, रणजीत एवेन्यू, यूपीएचसी कांगड़ा कालोनी, गेट खजाना, भगतांवाला, राम बाग, गवाल मंडी, छेहर्टा, हरिपुरा, कोट खालसा, पुतलीघर, जोध नगर, बसंत एवेन्यू, गोबिंद नगर, गोपाल नगर, यूटीएचसी चौक फव्वारा में जाकर लगवा सकते हैं।

खबरें और भी हैं...