भारत-पाक बॉर्डर से हथियारों की खेप बरामद:5 AK-47, 5 पिस्टल और 9 मैगजीन बरामद; पंजाब पुलिस-BSF के जॉइंट ऑपरेशन में सफलता

चंडीगढ़4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

पंजाब पुलिस और BSF ने जॉइंट ऑपरेशन चलाकर फिरोजपुर से सटे भारत-पाक बॉर्डर से हथियारों की खेप पकड़ी। टीम को 5 AK-47 राइफल, 5 पिस्टल और 9 मैगजीन बरामद हुई हैं। DGP पंजाब गौरव यादव ने बताया कि पहले जब्त की गई 13 किलो हेरोइन के मामले में इस ऑपरेशन के तहत यह कामयाबी मिली है। DGP ने अपने टि्वटर हैंडल से इस जानकारी को साझा किया है।

पंजाब पुलिस लगातार भारत-पाक बॉर्डर पर BSF के सहयोग से नजर बनाए हुए है। इससे पहले भी अमृतसर और अन्य जगहों से पंजाब पुलिस हथियारों की खेप और भारी मात्रा में नशा बरामद करती रही है।

पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले बढ़ी तस्करी
पंजाब विधानसभा चुनावों से पहले BSF ने 12 व 13 जनवरी की मध्यरात्रि भारत-पाक सीमा से 6 किलो हेरोइन बरामद की थी। अमृतसर सेक्टर में फेंसिंग के पास हेरोइन के पांच पैकेट और फिरोजपुर में फेंसिंग के पास हेरोइन के दो पैकेट मिले थे। BSF को हेरोइन के पांच पैकेट से 4.760 ग्राम हेरोइन बरामद की थी। फिरोजपुर सेक्टर में फेंसिंग के पास सर्च अभियान में भी हेरोइन के दो पैकेट से 1.3 किलोग्राम हेरोइन का नशा बरामद हुआ था।

पंजाब डीजीपी गौरव यादव।
पंजाब डीजीपी गौरव यादव।

फिरोजपुर सेक्टर से सौ किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद
पंजाब में विधानसभा चुनाव के दौरान एक ओर सियासी दलों द्वारा रैली शुरू की गई थी तो दूसरी ओर पाकिस्तान से भारी मात्रा में हेरोइन की खेप पंजाब के रास्ते भारत में भेजी गई। BSF ने नवंबर 2021 से जनवरी 2022 तक ही अकेले फिरोजपुर सेक्टर से सटी भारत-पाक सीमा से 100 किलो से ज्यादा हेरोइन पकड़ी थी।