अमृतसर में सड़क हादसा:टैंपो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, बुजुर्ग मां गंभीर घायल

अमृतसर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
अमृतसर में सड़क हादसे में मारे गए युवक राकेश की फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar
अमृतसर में सड़क हादसे में मारे गए युवक राकेश की फाइल फोटो।

जीटी रोड मानांवाला के गांव दबुर्जी में जालंधर से आ रहे टैंपो ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। घटना में वेरका संत निगर निवासी 25 वर्षीय राकेश की मौके पर मौत हो गई। वहीं मृतक की मां 50 वर्षीय बलविंदर कौर की हालत गंभीर बनी हुई हे। फिलहाल थाना सुल्तानविंड की पुलिस ने आरोपी टैंपो ड्राइवर करतारपुर के शेखवां का खूह निवासी जगतार सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

घटनास्थल पर घायल पड़ी राकेश की मां, जो अब अस्पताल में उपचाराधीन है।
घटनास्थल पर घायल पड़ी राकेश की मां, जो अब अस्पताल में उपचाराधीन है।

मृतक के भाई राजबीर ने जानकारी दी कि उसकी मां बलविंदर कौर का खिलचिंयां में ईलाज चल रहा था। वह भाई भाई राकेश के साथ बाइक पर सवार होकर खिलचियां दवा लेने गई थी। शाम के समय वह खिलचियां से वापिस आ रही थी। दबुर्जी पहुंचे ही थे कि पीछे से तेज रफ्तार टैंपो नंबर पीबी-02-बीसी-9497 ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि उसके भाई राकेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। मां को रानी बाग स्थित उप्पल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

खबरें और भी हैं...