• Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • Sidhu Moosewala Murder: Lawrence Bishnoi Deepak Tinu Gangster Escape From Custody | Punjab News

नेपाल भाग सकता हैं गैंगस्टर टीनू:CM भगवंत मान बोले- लुकआउट सर्कुलर जारी किया; सब इंस्पेक्टर 4 दिन के रिमांड पर

चंडीगढ़6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

मूसेवाला मर्डर की साजिश में शामिल दीपक टीनू नेपाल भाग सकता है। इसके पता चलते ही पंजाब पुलिस ने उसका लुक आउट सर्कुलर जारी कर दिया है। CM भगवंत मान ने विधानसभा सेशन में भी इस बारे में जानकारी दी।वहीं उसे भगाने के आरोप में गिरफ्तार CIA के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर प्रितपाल सिंह को मानसा कोर्ट में पेश किया गया।

जहां से कोर्ट ने 4 दिन के रिमांड पर उसे पुलिस की कस्टडी में भेज दिया है। उससे अब फरारी की सारी कहानी उगलवाई जाएगी। गैंगस्टर के फरार होने की वजह से मानसा पुलिस के साथ इसमें एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को भी जांच में शामिल किया गया है।

आरोपी सब इंस्पेक्टर प्रितपाल सिंह।
आरोपी सब इंस्पेक्टर प्रितपाल सिंह।

गिरफ्तार सब इंस्पेक्टर को हथकड़ी नहीं लगाई
हैरानी की बात यह है कि जब गिरफ्तार सब इंस्पेक्टर प्रितपाल सिंह को मेडिकल के लिए लाया गया तो उसके हाथ में हथकड़ी नहीं लगी थी। इससे पहले पुलिस किसी आरोपी को अस्पताल के भीतर लाकर डॉक्टर के पास ले जाने से पहले हथकड़ी खोलती है। वहीं इस दौरान इंस्पेक्टर के चेहरे पर मुस्कान भी नजर आई। साफ है कि समूची पंजाब पुलिस को जलील करने के बावजूद सब इंस्पेक्टर को कोई शर्मिंदगी नहीं है।

गैंगस्टर दीपक टीनू लॉरेंस के सबसे करीबियों में से एक है। दोनों पिछले 11 साल से इकट्‌ठे हैं। टीनू पर कत्ल और फिरौती जैसे संगीन अपराधों के 35 से ज्यादा केस हैं।
गैंगस्टर दीपक टीनू लॉरेंस के सबसे करीबियों में से एक है। दोनों पिछले 11 साल से इकट्‌ठे हैं। टीनू पर कत्ल और फिरौती जैसे संगीन अपराधों के 35 से ज्यादा केस हैं।

जेल में बैठकर रची फरार होने की साजिश
पुलिस जांच में सामने आया कि कुछ सप्ताह पहले गोइंदवाल जेल में दीपक टीनू से 2 मोबाइल बरामद हुए थे। इन्हीं मोबाइल के जरिए उसने फरार होने की साजिश रची थी। इसके बाद जब उसे पुलिस रिमांड पर बाहर लाया गया तो वह भाग निकला। हालांकि बिना सिक्योरिटी और बगैर हथकड़ी रात के अंधेरे में उसे बाहर क्यों ले जाया गया?, इसके बारे में सब इंस्पेक्टर प्रितपाल से ही पूछताछ की जाएगी।

मूसेवाला का मर्डर करने के लिए लॉरेंस के साथ साजिश रचने वालों में दीपक टीनू भी शामिल था। उसे इसी केस में पकड़ा गया था।
मूसेवाला का मर्डर करने के लिए लॉरेंस के साथ साजिश रचने वालों में दीपक टीनू भी शामिल था। उसे इसी केस में पकड़ा गया था।

लॉरेंस गैंग को एनकाउंटर का डर
लॉरेंस गैंग को डर है कि पंजाब पुलिस और खासकर एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स दीपक टीनू का एनकाउंटर कर सकती है। लॉरेंस गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पंजाब और हरियाणा की पुलिस को धमकाया। वहीं टीनू के वकील ने भी फरारी के पीछे पुलिस का हाथ बता फेक एनकाउंटर की आशंका जताई।

गैंगस्टर फरारी का गर्लफ्रैंड कनेक्शन:दीपक टीनू को मिलवाने ले गया था SI प्रितपाल सिंह; तय प्लानिंग के हिसाब से भाग निकले

सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस की साजिश में शामिल A कैटेगरी गैंगस्टर दीपक टीनू के पुलिस कस्टडी से फरार होने में बड़ा खुलासा हुआ है। मानसा पुलिस के CIA स्टाफ का इंचार्ज प्रितपाल सिंह लॉरेंस के करीबी गैंगस्टर को गर्लफ्रैंड से मिलवाने के लिए ले गया था। जब टीनू गर्लफ्रैंड के साथ .. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें