पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट ने प्रदेश की मंडी व्यवस्था के संबंध में बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में मंडियों की हालत बद से बद्तर की जाती रही। इस संबंध में उन्होंने पंजाब मंडी बोर्ड हेक्वार्टर के साथ 14 एकड़ में बनी AC मंडी का उदाहरण दिया।
हरचंद सिंह बरसट ने कहा कि पंजाब मंडी बोर्ड हेडक्वार्टर के साथ बनी AC मंडी साल 2014 में 48 करोड़ रुपए की लागत से बनी थी। जबकि आज इसकी कीमत करीब 200 करोड़ रुपए है। इस मंडी में आढ़तियों के लिए साढ़े 16 बाय 40 फुट की 129 AC दुकानें हैं। कैंटीन, कैमिस्ट शॉप, डिस्पेंसरी व केयर टेकर रूम और रिटेल शेड का बंदोबस्त भी किया गया है। उन्होंने मंडी बोर्ड के पूर्व चेयरमैन अजमेर सिंह लखोवाल के कार्यकाल में मंडी व्यवस्था के हाशिए पर जाने की बात कही।
लोगों के करोड़ों रुपए नहीं आए याद
हरचंद सिंह बरसट ने कहा कि 16 मार्च 2007 से 16 मार्च 2017 तक मंडी बोर्ड का चार्ज अजमेर सिंह लखोवाल के पास रहा, लेकिन साल 2014 में मंडी तैयार होने के बाद से उन्हें कभी याद नहीं आया कि पंजाब के जिन लोगों ने सैकड़ों करोड़ रुपए निवेश किए हैं, उनका रिटर्न कैसे लेना है और सुविधा कैसे देनी है। बरसट ने कांग्रेसी नेता लाल सिंह पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि वह स्वयं के गतिशील होने का दावा करते हैं, लेकिन 5 साल के दौरान मंडी का ताला उन्होंने भी नहीं खुलवाया।
मंडी जल्द होगाी शुरू, दुकानें बेचने की तैयारी
बरसट ने बताया कि बीते दिनों चार्ज लेने के समय उन्होंने मंडी का ताला खुलवाया। फिर मंडी बोर्ड के अफसरों के साथ मीटिंग कर उसे दोबारा जल्द चलाने का प्रस्ताव पास किया गया है। करीब 15 दिन के नोटिस पर कुछ दुकानें बेचने को लगाई गई हैं। किसान-आढ़ती और व्यापारियों के साथ मीटिंग करने के लिए अतिरिक्त सेक्रेटरी की ड्यूटी भी लगाई है। ताकि जो रेवेन्यू चंडीगढ़ सेक्टर-26 मंडी में यूटी प्रशासन के पास जमा होता रहा, वह पंजाब में जमा हो सके। इससे पंजाब मंडी बोर्ड की करोड़ों रुपए की आमदनी बढ़ने की उम्मीद जताई।
पंजाब मंडी बोर्ड के 3 गेस्ट हाउस की होगी शुरुआत
हरचंद सिंह बरसट ने बताया कि पंजाब मंडी बोर्ड के 8-8 कमरों के 3 गेस्ट हाउस हैं। लेकिन इनकी हालत बद्तर है। उन्होंने कहा कि अब सभी गेस्ट हाउस को दोबारा शुरू करवाया जा रहा है। इनमें करीब 17-18 करोड़ रुपए के खर्च के साथ किसान भवन की रैनोवेशन का काम जारी होने की बात कही।
मार्केट कमेटी में ATM होंगे स्थापित
हरचंद बरसट ने बताया कि मंडी बोर्ड की आमदनी में बढ़ोतरी के लिए पंजाब की मंडियों के ATM लगाने की योजना है। बताया कि 74 मार्केट कमेटी के आवेदन आए हैं और 37 मंडियों में ATM लगाने के लिए बैंकों से बातचीत जारी है।
मंडी कॉम्प्लेक्स की जमीन पर लगाए जाएंगे 12 हजार पेड़
हरचंद सिंह बरसट ने बताया कि मंडी बोर्ड कॉम्प्लेक्स की दीवारों के साथ खाली पड़ी करीब 63 किमी. जमीन पर 12 हजार पेड़ लगाए जाएंगे। इनसे आगामी 15-20 साल में मंडी बोर्ड को अच्छी आमदनी होगी और वातावरण भी स्वच्छ बनेगा। इसके अलावा मंडियों की सफाई की योजना के तहत कूड़ा प्रबंधन और खाद्य तैयार करने के लिए प्रोजेक्ट लगाए जाएंगे। मंडियों के एंट्री पॉइंट पर सरकारी तोल कांटा लगाए जाएंगे, ताकि सामान तोल के बाद अंदर पहुंचे। इससे रैवेन्यू/सेस चोरी रूकेगी। यह पूरी प्रक्रिया CCTV कैमरों की निगरानी में होने की बात कही।
मंडी बोर्ड के मकान अब किराए पर
हरचंद बरसट ने कहा कि मंडी बोर्ड के 7 प्रतिशत मकान खाली हैं, जिन्हें अब सही ढंग से किराए पर चढ़ाया जाएगा। इससे जुटाई जाने वाली धनराशि को पंजाब के कल्याण में इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुरानी सरकार द्वारा खराब मंडी व्यवस्था को ठीक किया जाएगा।
1 अप्रैल से गेहूं खरीद शुरू
हरचंद बरसट ने कहा कि पंजाब सरकार 1 अप्रैल से गेहूं की खरीद प्रक्रिया शुरू करेगी। इसके लिए फील्ड अफसर, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस बार पंजाब सरकार को करीब 132 लाख मीट्रिक टन फसल आवक का अनुमान है। बरसट ने बताया कि इसके लिए 28,915 करोड़ रुपए की क्रेडिट लिमिट मांगी गई है। साथ ही स्वच्छ पेयजल, टॉयलेट, शेड, लाइट, फसल की सही तुलाई के अच्छे प्रबंध किए जा रहे हैं और आढ़ती भी सुझाव दे सकते हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.