- Hindi News
- Local
- Punjab
- Agriculture Laws: Selscted PHOTOS Of Bharat Bandh From The Pakistan Border To The Borders Of Haryana And Rajasthan Of Punjab
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नाराजगी का बंंद:पंजाब में पाकिस्तान बॉर्डर से हरियाणा और राजस्थान की सीमाओं तक ऐसा था नजारा, देखें 11 तस्वीरें
किसान संगठनों के बंद के आह्वान का पंजाब में खासा असर देखने को मिला। इसी दौरान अमृतसर में एक मेन चौक पर लगी वाहनों की लंबी कतारें।
(भास्कर टीम). कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन के बीच शनिवार को हरियाणा और पंजाब के तमाम इलाकों में रोड जाम देखने को मिले। संगठनोंं की तरफ से किए गए आह्वान के समर्थन में राजनैतिक और कर्मचारी संगठन भी नजर आए। इसके चलते दोपहर 12 से 3 बजे तक पाकिस्तान की सीमा से लेकर हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान की सीमाओं तक सड़कों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी रही। दूसरी तरफ आंदोलनकारियों का हुजूम भी सड़कों पर उमड़ा हुआ था। इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल रहे। देखें चुनिंदा तस्वीरें...
बटाला इलाके में ट्रैक्टरों से ट्रैक्टर अड़ाकर रोका गया रास्ता।
लुधियाना में हाईवे पर किसानों के चक्का जाम में फंसे वाहनों की लंबी लाइन।
मोहाली में चंडीगढ-पंजाब हाईवे पर ट्रैक्टरों के साथ प्रदर्शन में शामिल किसान।
अमृतसर में दोपहर में चक्का जाम की शुरुआत में जुटे किसान जत्थेबंदियों के लोग। बाद में यह भीड़ बढ़ती ही चली गई।
बठिंडा में थर्मल पावर स्टेशन के पास हाईवे जाम करके बैठे आंदोलनकारियों में शामिल महिलाएं हाथों में किसान यूनियन के झंडे एठाए हुए।
फिरोजपुर में धरने पर बैठे महिलाएं और बच्चे। इन्होंने हाथों में कृषि कानूनों के विरोधी संबंधी बैनर थाम रखे थे और सबकी जुबान पर विरोधी नारे थे।
कपूरथला में जालंधर रोड पर धरने में शामिल किसान आंदोलन के समर्थक लोग।
अबोहर में केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाते किसानों के समर्थन में उतरे लोग।
मोहाली में रोड जाम में सरकार विरोधी बैनर और किसानी झंडे लहराते लोग।
बटाला की एक और तस्वीर, जिसमें धरने पर बैठे लोग नजर आ रहे हैं। लगभग पूरे पंजाब में ही आज कुछ इसी तरह किसान आंदोलनकारी सड़क जाम किए हुए थे।