कांग्रेस पर भड़के अमरिंदर सिंह:पंजाब में शिकस्त का ठीकरा फोड़ने पर कैप्टन ने पूछा - UP, उत्तराखंड में शर्मनाक हार का जिम्मेदार कौन है?

चंडीगढ़एक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

हार के लिए जिम्मेदार ठहराने पर पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस पर भड़क उठे। कैप्टन ने कहा कि कांग्रेस की लीडरशिप कभी सबक नहीं सीखेगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, मणिपुर, गोवा और उत्तराखंड में कांग्रेस की शर्मनाक हार के लिए कौन जिम्मेदार है?। कैप्टन का यह पलटवार कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान पर आया है। जिसमें सुरजेवाला ने कहा कि कैप्टन सरकार की साढ़े 4 साल की एंटी इनकंबेंसी की वजह से हमें हार मिली।

कैप्टन बोले- सच्चाई से पीछा छुड़ा रही कांग्रेस
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब समेत कुल 5 राज्यों में कांग्रेस की हार का कारण मोटे-मोटे अक्षरों में दीवार पर लिखा हुआ है। हालांकि हर बार की तरह कांग्रेस इसे पढ़ने से बच रही है।

सुरजेवाला ने कहा था- कैप्टन वाली एंटी इनकंबेंसी से बाहर न आ सकी कांग्रेस
रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि पंजाब में कांग्रेस ने चरणजीत चन्नी की अगुआई में नई लीडरशिप दी। इसके बावजूद साढ़े 4 साल की एंटी इनकंबेंसी से कांग्रेस बाहर नहीं निकल सकी। यह एंटी इनकंबेंसी कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्री रहते हुई थी। उन्होंने कहा कि इसी वजह से लोगों ने बदलाव के लिए आम आदमी पार्टी को वोट दिया।

अपनी सीट नहीं बचा सके कैप्टन
कैप्टन अमरिंदर सिंह इस बार भी पटियाला से चुनाव मैदान में थे। कांग्रेस छोड़ने के बाद उन्होंने भाजपा से गठजोड़ कर चुनाव लड़ा था। इसके बावजूद वह सीट नहीं बचा सके। आम आदमी पार्टी के अजीतपाल कोहली ने उन्हें हरा दिया।

खबरें और भी हैं...