पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
95 वॉर्डों से निकलने वाले कूड़े की सेकेंडरी डंपों से लिफ्टिंग और प्रोसेसिंग के लिए निगम के साथ 25 साल अनुबंध एटूजेड से टूट चुका है। अब निगम ने एटूजेड की सबलेट कंपनी को ही हायर कर लिया है। कुल मिलाकर नाम तो बदल दिया है, मगर काम वही है। लोगों की समस्याएं जस की तस हैं। उधर, विपक्षी दलों आप-लिप और शिअद ने चुपी साधे रखी। वहीं, भाजपा पार्षदों ने मीटिंग कर सवाल खड़े किए कि आखिर क्यों
हाउस मीटिंग किए बिना ही नई कंपनी को काम सौंप दिया गया। वहीं, मेयर बलकार संधू ने कहा कि एमरजेंसी में नई कंपनी से काम लिया जा रहा है। जल्द नया टेंडर लगाया जाएगा। वहीं, पीपीसीबी से भी इसकी मंजूरी लेनी होगी, क्योंकि बिना कंसेंट टू ऑपरेट नई कंपनी प्रोसेसिंग का काम शुरू नहीं कर सकती। सीनियर एनवायरमेंट इंजीनियर संदीप बहल ने कहा कि अभी तक निगम ने उन्हें कोई सूचना तक नहीं दी है।
भाजपा v/s मेयर: बिना हाउस मीटिंग कंपनी को काम देने पर विवाद
मेयर ने निगम को आकाओं, चहेतों की प्राइवेट कंपनी बना डाला है- सिंघल बोल
भाजपा दफ्तर में जिला प्रधान पुष्पिंदर सिंघल की अगुवाई में भाजपा पार्षद दल की मीटिंग हुई। सिंघल ने सवाल उठाया कि लगता है कि मेयर ने निगम को चहेतों और आकाओं की प्राइवेट कंपनी बना दी है। एटूजेड ने डेढ़ महीना पहले काम छोड़ने का नोटिस दिया, जबकि मेयर कुंभकर्णी नींद में सोए रहे। मामला गंभीर होने के बावजूद मेयर ने निगम हाउस मीटिंग नहीं बुलाई और लोकतांत्रिक मर्यादा के अनुसार सभी दलों के पार्षदों से चर्चा करने की जहमत तक नहीं उठाई। सिंघल ने मेयर को चेतावनी दी कि वह तुरंत निगम हाउस मीटिंग बुलाएं और सभी तथ्य रखें कि किन शर्तों और किस रेट पर कंपनी काम करेगी।
अगर मेयर ने जनता के पैसे की बंदरबांट की तो उनका घेराव किया जाएगा। आने वाले दिनों में सिटी बस, टाटा स्ट्रीट लाइट, बुड्ढा नाला प्रोजेक्ट ओर स्मार्ट सिटी के तहत कई प्रोजेक्टों में केंद्र और पंजाब के पैसे की बर्बादी का कच्चा चिट्ठा भी जनता के सामने रखने वाली है।
शहर से उठ रहा है कूड़ा, क्या भाजपा चाहती है कि शहर गंदगी से भरा रहे-मेयर बोले
भाजपा जिला प्रधान और पार्षदों की तरफ से जारी किए बयान पर जवाबी हमला करते हुए मेयर बलकार संधू ने ये कहा कि इन्हें शर्म आनी चाहिए। निगम के सभी अफसर, मुलाजिम, कमिश्नर समेत खुद मेयर फील्ड में थे। इस इमरजेंसी के समय में इन्हें कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग देना चाहिए। हमने नई कंपनी को कोई जयादा रेट नहीं दिया है, जो रेट एटूजेड 10 साल से ले रही थी। वहीं, रेट 325 रुपए प्रति मीट्रिक टन के
हिसाब कंपनी काम करेगी। शुक्रवार को शहर के डंपों से लिफ्टिंग हुई और कूड़ा शहर से उठा है। अगर शहर साफ हो गया है तो इससे भाजपा को क्यों तकलीफ हुई है। क्या भाजपा चाहती है कि शहर गंदा रहे और शहरवासी परेशान हों। भाजपा प्रधान और पार्षदों का बयान जारी करने का उद्देश्य सिर्फ यही था कि शहर गंदगी से भरा रहे और लोग परेशान होते रहें। मैं ऐसा होने नहीं दूंगा।
पॉजिटिव- आज आप बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से अपने काम संपन्न करने में सक्षम रहेंगे। सभी का सहयोग रहेगा। सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी। घर के बड़े बुजुर्गों का मार्गदर्शन आपके लिए सुकून दायक रहेगा। न...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.