IPL के 14वें सीजन का एक भी मैच मोहाली के स्टेडियम में नहीं खेला जाएगा। BCCI ने IPL 2021 के आयोजन के लिए मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बैंगलोर, दिल्ली और अहमदाबाद को चुना है। इन शहरों के स्टेडियमों में सभी मैच खेले जाएंगे। IPL की टीमें इस सूची से नाराज हैं। खासकर मोहाली स्थित PCA स्टेडियम को सूची से बाहर रखने पर किंग्स इलेवन के मालिकों और पंजाब के मुख्यमंत्री ने नाराजगी जाहिर की है।
कोरोना महामारी के चलते IPL का 13वां सीजन UAE में खेला गया था, लेकिन 14वें सीजन का आयोजन भारत में होना तय किया गया है। ऐसे में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के मोहाली ग्राउंड को मैच की सूची में शामिल नहीं करने से स्थानीय खेल प्रेमियों में रोष है। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा- IPL के मैचों के लिए PCA स्टेडियम मोहाली को न चुने जाने से मैं काफी हैरान हूं। ऐसा किए जाने के पीछे कोई कारण भी समझ नहीं आ रहा। मेरी BCCI से अपील है कि मोहाली स्टेडियम में भी मैच कराए जाएं। इसके लिए सभी व्यवस्थाएं और सुरक्षा के इंतजाम पंजाब सरकार करेगी। किंग्स इलेवन पंजाब के सह मालिक नेस वाडिया ने तो खत लिखकर ऐसा किए जाने का कारण पूछा है। पंजाब के अलावा राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद टीमें भी बोर्ड के सामने अपनी शिकायत दर्ज करेंगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.