पंजाब में पूर्व कांग्रेसी मंत्रियों की मुश्किल बढ़ सकती है। राज्य की नई AAP सरकार अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और ओपी सोनी से पूछताछ कर सकती है। मान सरकार के ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि पूर्व ट्रांसपेार्ट मंत्री वड़िंग ने सरकारी बसों पर घटिया क्वालिटी की बॉडी डलवाई। वहीं ओपी सोनी ने अरबों की प्रॉपर्टी चंद रुपयों में भतीजे के नाम पर लीज कर दी। भुल्लर ने कहा कि गड़बड़ी मिली तो सरकार सख्त एक्शन लेगी। राजा वड़िंग इस वक्त पंजाब में कांग्रेस के प्रधान भी हैं।
वड़िंग ने जयपुर से बनवाई बसों की बॉडी, घटिया क्वालिटी की निकली
अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग सीएम चरणजीत चन्नी की सरकार में ट्रांसपोर्ट मंत्री थे। इस दौरान सरकार ने 825 नई बसों की खरीद की थी। नए ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत भुल्लर का कहना है कि इनकी बॉडी जयपुर से बनवाई गई थी। बसों की यह बॉडी बहुत घटिया क्वालिटी की थी। बसों की बॉडी जयपुर से ही क्यों बनवाई गई? पंजाब या हरियाणा से क्यों नहीं डलवाई गई। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो राजा वड़िंग को बुलाकर पूछताछ भी की जाएगी।
सोनी ने भतीजे को अरबों की प्रॉपर्टी दी
वहीं ओपी सोनी कांग्रेस सरकार में डिप्टी सीएम रहे। ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत भुल्लर ने कहा कि सोनी ने भाई-भतीजावाद किया। उन्होंने अपने भतीजे के नाम पर अरबों रुपए की प्रॉपर्टी की चंद पैसों में लीज कर दी। इसकी भी जांच की जा रही है। इस लीज को रद्द किया जाएगा। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.