• Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • Bhagwant Mann | AAP Govt Interrogate Punjab Congress Chief Amarinder Singh Raja Warring And OP Soni

पूर्व कांग्रेसी मंत्रियों की बढ़ी मुश्किल:बस बॉडी बनवाने में राजा वड़िंग और सर्किट हाउस मामले में ओपी सोनी से पूछताछ संभव

चंडीगढ़एक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

पंजाब में पूर्व कांग्रेसी मंत्रियों की मुश्किल बढ़ सकती है। राज्य की नई AAP सरकार अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और ओपी सोनी से पूछताछ कर सकती है। मान सरकार के ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि पूर्व ट्रांसपेार्ट मंत्री वड़िंग ने सरकारी बसों पर घटिया क्वालिटी की बॉडी डलवाई। वहीं ओपी सोनी ने अरबों की प्रॉपर्टी चंद रुपयों में भतीजे के नाम पर लीज कर दी। भुल्लर ने कहा कि गड़बड़ी मिली तो सरकार सख्त एक्शन लेगी। राजा वड़िंग इस वक्त पंजाब में कांग्रेस के प्रधान भी हैं।

पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर
पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर

वड़िंग ने जयपुर से बनवाई बसों की बॉडी, घटिया क्वालिटी की निकली
अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग सीएम चरणजीत चन्नी की सरकार में ट्रांसपोर्ट मंत्री थे। इस दौरान सरकार ने 825 नई बसों की खरीद की थी। नए ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत भुल्लर का कहना है कि इनकी बॉडी जयपुर से बनवाई गई थी। बसों की यह बॉडी बहुत घटिया क्वालिटी की थी। बसों की बॉडी जयपुर से ही क्यों बनवाई गई? पंजाब या हरियाणा से क्यों नहीं डलवाई गई। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो राजा वड़िंग को बुलाकर पूछताछ भी की जाएगी।

राजा वड़िंग और सीएम चरणजीत चन्नी ने इनका उद्धाटन किया था। - फाइल फोटो
राजा वड़िंग और सीएम चरणजीत चन्नी ने इनका उद्धाटन किया था। - फाइल फोटो

सोनी ने भतीजे को अरबों की प्रॉपर्टी दी
वहीं ओपी सोनी कांग्रेस सरकार में डिप्टी सीएम रहे। ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत भुल्लर ने कहा कि सोनी ने भाई-भतीजावाद किया। उन्होंने अपने भतीजे के नाम पर अरबों रुपए की प्रॉपर्टी की चंद पैसों में लीज कर दी। इसकी भी जांच की जा रही है। इस लीज को रद्द किया जाएगा। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...