ए वेनुप्रसाद CM के प्रिंसिपल सेक्रेटरी नियुक्त:1991 बैच के IAS अफसर हैं; चीफ सेक्रेटरी बदलने के भी आसार; ​​​​​​​वीके सिंह और अनुराग अग्रवाल के नाम सबसे आगे

चंडीगढ़एक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
IAS  ए वेनुप्रसाद। - Dainik Bhaskar
IAS ए वेनुप्रसाद।

1991 बैच के IAS अफसर ए वेनुप्रसाद को पंजाब के नए मुख्यमंत्री का प्रिंसिपल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। वहीं चीफ सेक्रेटरी अनिरुद्ध तिवारी को हटाया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो उनकी जगह पर वीके सिंह और अनुराग अग्रवाल के नाम पर विचार हो रहा है। हालांकि इनके अलावा ए. वेनुप्रसाद, सर्वजीत सिंह और रवनीत कौर का भी नाम चल रहा है।

वहीं पुलिस विभाग में फेरबदल की संभावना कम जताई जा रही है। इसकी वजह यह है कि वीके भवरा UPSC पैनल के जरिए DGP बनाए गए हैं। पंजाब सरकार को उन्हें मजबूरी में लगाना पड़ा। चरणजीत चन्नी इकबालप्रीत सहोता और नवजोत सिद्धू सिद्धार्थ चट्‌टोपाध्याय को कुर्सी पर रखना चाहते थे लेकिन अब दोनों हट चुके हैं।

चन्नी सरकार ने कुर्सी संभालते ही विनी महाजन को हटाकर अनिरुद्ध तिवारी को चीफ सेक्रेटरी बना दिया था।
चन्नी सरकार ने कुर्सी संभालते ही विनी महाजन को हटाकर अनिरुद्ध तिवारी को चीफ सेक्रेटरी बना दिया था।

सरकार आते ही बदलते रहे चीफ सेक्रेटरी
पंजाब में नई सरकार बनने के बाद चीफ सेक्रेटरी बदल दिए जाते हैं। 2017 में सर्वेश कौशल चीफ सेक्रेटरी थे। कैप्टन सरकार सत्ता में आई तो शपथ ग्रहण के बाद उन्हें हटाकर करण अवतार सिंह को लगा दिया। इसके बाद विनी महाजन चीफ सेक्रेटरी बनी। जब चरणजीत चन्नी CM बने तो उन्होंने विनी महाजन को हटाकर अनिरुद्ध तिवारी को चीफ सेक्रेटरी लगा दिया।

16 मार्च को शपथ ले रहे भगवंत मान
आम आदमी पार्टी नेता भगवंत मान 16 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं। पंजाब चुनाव में 117 विधानसभा सीटों में से 92 उनकी पार्टी जीती है। यह समारोह नवांशहर के खटकड़ कलां में हो रहा है। सीएम के शपथग्रहण के बाद ही अफसरों में बदलाव होगा। जिसका असर जिला स्तर पर भी नजर आएगा। अभी जिलों में लगे अधिकांश डीसी, एसएसपी और पुलिस कमिश्नर कांग्रेस नेताओं के करीबी

खबरें और भी हैं...