पंजाब के मोहाली स्थित सोहाना में पानी की टंकी पर चढ़ी दो PTI टीचर नौकरी नहीं मिलने पर लगातार पंजाब सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। कांग्रेस सरकार के समय से विरोध कर रही फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर सिप्पी शर्मा ने कहा कि AAP की पंजाब सरकार 7 महीने से उन्हें गोली दे रही है।
उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले दिल्ली के CM एवं AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मोहाली, पानी की टंकी के पास आकर उन्हें AAP की सरकार बनने पर सभी 646 PTI को नौकरी देने का भरोसा दिया था, लेकिन नौकरी के नाम पर उनसे धोखा किया गया है।
CM भगवंत मान ने बनाया था बहन
सिप्पी शर्मा ने कहा कि चुनाव से पहले भगवंत मान और दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने उन्हें बहन माना था। इस रिश्ते के बाद भी पंजाब सरकार उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही। इससे पहले भी सिप्पी शर्मा ने CM मान से उन्हें राखी बांधने की मांग की थी, लेकिन प्रशासन ने उन्हें इसकी परमिशन नहीं दी है। 646 PTI टीचर नौकरी के लिए एक साल से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
पेट्रोल लेकर पानी की टंकी पर चढ़ी सिप्पी
पंजाब में अब तक की सरकारों से खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही सिप्पी शर्मा पेट्रोल से भरी बोतल लेकर पानी की टंकी पर चढ़ी। इसका पता लगने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन सिप्पी शर्मा ने विरोध खत्म करने से इनकार कर दिया। उन्होंने CM भगवंत मान, दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल और शिक्षा मंत्री से मेरिट लिस्ट जारी करने की अपील की है।
पंजाब सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए
PTI टीचर लगातार पंजाब सरकार, शिक्षा मंत्री और विधायक मीत हेयर मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं। सभी टीचर AAP से किए वादे पूरे करने और नौकरी देने की मांग कर रहे हैं। PTI यूनियन पंजाब सरकार को विरोध प्रदर्शन तेज करने को लगातार चेता रही है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.