पंजाब में कोरोना के 123 एक्टिव केस:अप्रैल में दूसरी मौत; 22 दिन में 262 मरीज मिले; 2 ऑक्सीजन सपोर्ट पर

चंडीगढ़एक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

पंजाब में कोरोना रफ्तार पकड़ने लगा है। राज्य में एक्टिव कोरोना मरीजों की गिनती 123 एक्टिव केस हो चुके हैं। वहीं गुरूवार को अप्रैल महीने में दूसरे कोरोना मरीज ने दम तोड़ा। मरीज की मौत लुधियाना में हुई। अप्रैल महीने के 22 दिनों में राज्य में 262 पॉजीटिव मरीज मिल चुके हैं। 2 मरीज अभी भी ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। इसे देखते हुए सरकार सार्वजनिक और भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने को जरूरी कर चुकी है। पंजाब में गुरूवार को 10014 सैंपल लेकर 9930 की टेस्टिंग की गई।

12 जिलों में फैलने लगा कोरोना
पंजाब में अब कोरोना अलग-अलग जिलों में फैलने लगा है। गुरूवार को 12 जिलों में मरीज मिले। इनमें सबसे ज्यादा 4-4 मरीज अमृतसर और लुधियाना में मिले। पठानकोट और मोहाली में 3-3, फतेहगढ़ साहिब में 2 मरीज मिले। इसके अलावा फरीदकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला, मुक्तसर, एसबीएस नगर और तरनतारन में 1-1 मरीज मिला। पठानकोट में सबसे ज्यादा 2.29% पॉजीटिविटी रेट मिला। राज्य का पॉजीटिविटी रेट फिलहाल 0.23% है।

मास्क को लेकर सरकार के आदेश
लुधियाना में कोरोना मरीज की मौत के बाद सरकार ने पंजाब में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। गृह विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग वर्मा ने कहा कि बस, ट्रेन, एयरक्राफ्ट, टैक्सी समेत सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट में मास्क पहनना जरूरी है। इसके अलावा सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, डिपार्टमेंट स्टोर जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों और क्लासरूम, ऑफिस समेत इंडोर गैदरिंग में मास्क पहनना जरूरी है।

पंजाब में मिले कोविड केस...