पंजाब में कोरोना बेकाबू होने की राह पर चल पड़ा है। पिछले 24 घंटे के दौरान फिरोजपुर, लुधियाना और मोहाली में 3 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया। इसी दौरान जालंधर, लुधियाना और पटियाला में 6 मरीजों को गंभीर हालत देखते हुए ICU में शिफ्ट किया गया।
जिसके बाद ICU में कुल 7 मरीज हो गए हैं। वहीं 17 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखे गए हैं। इसी दौरान 131 नए मरीज मिले। जिसका पॉजीटिविटी रेट 2.02% रहा। जिसके बाद एक्टिव केसों की गिनती 921 पहुंच गई है। राज्य सेहत विभाग ने कल 6,363 कोविड सैंपल लेकर 6,475 टेस्ट किए गए।
मोहाली और लुधियाना में हालात बिगड़े
पंजाब में सबसे बुरी हालत मोहाली और लुधियाना की है। मोहाली में कल 42 केस मिले। जिसका पॉजीटिविटी रेट 17% रहा। लुधियाना में 1.18% पॉजीटिविटी रेट से 30 मरीज मिले। बठिंडा जिले में कुल 22 सैंपल टेस्ट किए गए। जिनमें 11 मरीज पॉजिटिव आए। यहां पॉजीटिविटी रेट 50% रहा। जालंधर और पटियाला में 11 केस मिले।
3 महीने में 23 मौतें, बिना हेल्थ मिनिस्टर चल रही सरकार
आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार आने के बाद पिछले 3 महीने में पंजाब में 23 मरीज कोरोना से दम तोड़ चुके हैं। इस दौरान 3,273 नए केस मिले। इसके बावजूद सरकार बिना हेल्थ मिनिस्टर के चल रहे हैं। मंत्री को बर्खास्त करने के बाद सरकार में कोई नया हेल्थ मिनिस्टर नहीं बनाया गया। यह मंत्रालय सीएम भगवंत मान संभाल रहे हैं लेकिन कोरोना की स्थिति को रिव्यू नहीं किया जा रहा है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.