पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
विदेशी धरती पर रोटी कमाने गए पंजाबी युवक को न्याय की आस बंध गई है। मामला करीब 4 महीने पहले इंग्लैंड में एक जुआघर में मारपीट का है, जो वहां की संसद तक भी चर्चा का विषय रह चुका है। वहां भारतवंशी सांसदों ने इस पूरे मामले को पूरे जोर-शोर से उठाया था। अब इस मामले में कोर्ट ने 3 विदेशी युवकों को दोषी करार दिया है। फैसला सुरक्षित रख लिया गया है। दैनिक भास्कर इस पूरे मामले के साथ आपको रू-ब-रू करवा रहा है। आइए तफ़सील से जानें क्या है पूरा घटनाक्रम...
घटना का पीड़ित युवक विनीत सिंह पंजाब के बटाला से ताल्लुक रखता है। वह वर्ष 2004 में रोटी-रोजी कमाने के मकसद से लंदन चला गया था। इसके बाद वहीं अपना जीवन बसर कर रहा है। विनीत सिंह पेशेवर तबलावादक है और रात में किसी कंपनी के लिए पार्ट टाइम टैक्सी चलाता है।
9 सितंबर 2020 की रात को इंग्लैंड में बसिंगस्टोक कैसीनो के बाहर नशे में धुत्त तीन विदेशी युवकों ने विनीत सिंह के साथ बेरहमी से मारपीट की। आरोपियों द्वारा उसके धार्मिक चिह्नों का भी अपमान किया गया। उसकी पगड़ी उतार दी गई थी। पहले तो यह मामला मामूली मारपीट की तरह दबकर रह जाता, लेकिन इंग्लैंड की संसद के भारतवंशियों ने इसे पुरजोर तरीके से उठाया। यह मामला संसद में गूंजा तो इसकी जांच में तेजी आई।
CID टीम ने क्राइम सीन पर जाकर घटनाक्रम के संबंध में तथ्य जुटाए थे। CCTV फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की गई और GPS ट्रैकिंग के जरिये काबू कर लिया गया था। आरोपियों ने अपने बयान में CID टीम के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया था। इसके बाद कोर्ट में चालान पेश किया गया।
अदालत ने हाल ही में तीन दिन पहले 20 वर्षीय बिली सैम सिमन शैरवैल, 19 वर्षीय डीन ब्रैंडन स्मिथ और 19 वर्षीय फ्रैकी ग्रीगोरे को दोषी मानते हुए इनके खिलाफ सजा पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। अगली सुनवाई 8 अप्रैल को होगी, जिसमें मारपीट के तीनों दोषियों को कैद और जुर्माना किया जा सकता है। उन तीनों युवकों के मोबाइल पर CID टीम ने ट्रैप पर लगा दिया है, साथ ही उनके पासपोर्ट भी जब्त कर लिए गए हैं, ताकि इंग्लैंड छोड़कर कहीं फरार न हो जाएं।
पीड़ित विनीत सिंह ने फोन पर बातचीत में बताया कि उनके केस के हल होने से विदेश में रहने वाले सिख समुदाय में खुशी की लहर है। उन्होंने अदालत से मांग की है कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए। विनीत के मुताबिक इस पूरे प्रकरण में इंग्लैंड के CID इंस्पेक्टर यूआना ने खास भूमिका निभाई और इसी की बदौलत केस को इतनी जल्द सुलझा लिया गया।
पॉजिटिव- आज समय कुछ मिला-जुला प्रभाव ला रहा है। पिछले कुछ समय से नजदीकी संबंधों के बीच चल रहे गिले-शिकवे दूर होंगे। आपकी मेहनत और प्रयास के सार्थक परिणाम सामने आएंगे। किसी धार्मिक स्थल पर जाने से आपको...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.