• Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • Kotkapura Firing Case: SP Baljit Singh And SP Paramjit Pannu Suspended, Bargari Desecration Controversy, Bargari Kand

कोटकपूरा गोलीकांड:दो IPS अफसरों पर गिरी गाज; SP बलजीत सिंह और SP परमजीत पन्नू निलंबित, जानिए क्या है मामला

फरीदकोट2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
तत्कालीन DSP कोटकपूरा और वर्तमान में SP बलजीत सिंह सिद्धू और ADCP लुधियाना व वर्तमान में SP परमजीत सिंह पन्नू मामले में नामजद हैं। - Dainik Bhaskar
तत्कालीन DSP कोटकपूरा और वर्तमान में SP बलजीत सिंह सिद्धू और ADCP लुधियाना व वर्तमान में SP परमजीत सिंह पन्नू मामले में नामजद हैं।
  • DGP पंजाब की सिफारिश पर दोनों पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है

पंजाब के बहुचर्चित बरगाड़ी बेअदबी कांड से संबंधित कोटकपूरा गोलीकांड में बड़ी कार्रवाई की गई है। दो आईपीएस अफसरों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मामले में नामजद तत्कालीन DSP कोटकपूरा और वर्तमान में SP बलजीत सिंह सिद्धू और ADCP लुधियाना व वर्तमान में SP परमजीत सिंह पन्नू को निलंबित किया गया है। गृह सचिव अनुराग अग्रवाल ने DGP पंजाब की सिफारिश पर दोनों पुलिस अधिकारियों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।

SIT ने इन दोनों पुलिस अधिकारियों को कोटकपूरा गोलीकांड में थाना सिटी कोटकपूरा में इरादा-ए-कत्ल समेत अन्य गंभीर धाराओं में नामजद किया हुआ है। इनके खिलाफ अदालत में चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी है। केस के आधार पर DGP पंजाब ने राज्य के गृह सचिव से इन दोनों अधिकारियों को निलंबित करने की सिफारिश की थी, जिसे स्वीकार करते हुए गृह सचिव ने दोनों को निलंबित भी कर दिया है।

बरगाड़ी बेअदबी और कोटकपूरा गोलीकांड की टाइम लाइन

  • 1 जून 2015-बुर्ज जवाहर सिंह वाला के गुरूद्वारा साहिब से पावन ग्रंथ की चोरी
  • 25 सितंबर 2015-बुर्ज जवाहर सिंह के गुरूद्वारा साहिब के बाहर पोस्टर लगाने की घटना
  • 12 अक्तूबर 2015-बरगाड़ी के गुरूद्वारा साहिब के बाहर पावन ग्रंथ की बेअदबी
  • 14 अक्तूबर 2015-बहिबल कलां में पुलिस फायरिंग में दो नौजवानों की मौत
  • 14 अक्तूबर 2015-कोटकपूरा के मुख्य चौक में पुलिस कार्यवाही से 100 लोग घायल
  • 15 अक्तूबर 2015-मुख्यमंत्री ने SIT व न्यायिक आयोग का गठन करवाया
  • 20 अक्तूबर 2015-SIT ने दो भाईयों को पकड़ा जिन्हें बाद में रिहा कर दिया गया
  • 21 अक्तूबर 2015-बहिबल गोलीकांड के मामले में अज्ञात पुलिस पार्टी पर हत्या का केस
  • 15 नवंबर 2015-राज्य सरकार ने बेअदबी मामले की जांच CBI को सौंपी
  • 30 जून 2016-जस्टिस जोरा सिंह आयोग ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी
  • 14 अप्रैल 2017-कैप्टन सरकार ने जस्टिस रणजीत सिंह आयोग का गठन किया
  • 7 अगस्त 2018-कोटकपूरा मुख्य चौक पर फायरिंग करने पर अज्ञात पुलिस अधिकारियों पर इरादा ए कत्ल की FIR दर्ज
  • 16 अगस्त 2118-जस्टिस रणजीत सिंह ने मुख्यमंत्री को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी
  • 27 अगस्त 2018-जस्टिस रणजीत सिंह आयोग की रिपोर्ट विधानसभा में पेश हुई
  • 10 सितंबर 2018-ADGP प्रबोध कुमार की अध्यक्षता में SIT का गठन
  • 22 जून 2019-नाभा जेल में डेरा प्रेमी महिंदरपाल बिट्टू की हत्या