मशहूर कवि कुमार विश्वास और कांग्रेस नेता अलका लांबा पर केस को लेकर बवाल तेज हो गया है। कांग्रेस विधायक सुखपाल खैहरा ने इसे अरविंद केजरीवाल का पॉलिटिकल टेरेरिज्म करार दे डाला। वहीं कुमार विश्वास ने प्रतिक्रिया दी कि समय की आहटें सुनिए और निश्चिंत रहिए। उन्होंने श्रीरामचरित मानस की पंक्ति 'जौं मैं राम तक कुल सहित कहिहि दसानन आई' (यदि मैं राम हूं तो दशमुख रावण परिवार समेत आकर स्वयं ही कहेगा) लिखी।
कांग्रेस नेता अलका लांबा ने 26 अप्रैल को रोपड़ पेशी पर आने की बात कही है। लांबा ने कहा कि मैं नोटिस के मुताबिक SIT के आगे पेश होने पंजाब आउंगी। जो कहा उस पर सदा अडिग रहूंगी। मैं डरने वालों में से नहीं हूं। न ही AAP की तरह नशा माफियाओं से लिखी में माफी मांगकर डर कर घर बैठ जाने वालों में से हूं। कुमार को भी इसी दिन रोपड़ थाने में बुलाया गया है।
CBI, ED मिल गई तो केजरीवाल क्या करेंगे : खैहरा
खैहरा ने कहा कि केजरीवाल को अपने विरोधियों के खिलाफ पुलिस मिसयूज में सिर्फ एक महीना लगा। कल्पना करें कि अगर उनके पास CBI, ED, इनकम टैक्स, DRI और दूसरी एजेंसियां आ गई तो विरोधियों का क्या हश्र हो सकता है। केजरीवाल तेजी से भाजपा के रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं। यह बदलाव जरूर देखा जा सकता है।
16 फरवरी के बयान पर 12 अप्रैल को केस, शिकायतकर्ता गुप्त
कुमार और अलका पर केस के मामले में अहम बात सामने आई है। थाना रोपड़ सदर में 12 अप्रैल को FIR नंबर 25 दर्ज की गई है। जिसमें 16 फरवरी के बयान का हवाला दिया गया है। जिसका नोटिस 20 अप्रैल को तामील कराया गया। अभी तक न तो पुलिस ने किसी को FIR की कॉपी दी और न ही शिकायतकर्ता का नाम बताया है।
कुमार और अलका को 26 अप्रैल को सबूत लेकर रोपड़ थाने बुलाया गया है। पुलिस के मुताबिक इन दोनों के बयानों की वजह से आप समर्थकों को कुछ नकाबपोशों ने खालिस्तान समर्थक कहा। पुलिस ने उकसाने, राजनीति या धर्म के आधार पर लड़ाने, मीडिया प्लेटफॉर्म पर गलत बयान देने जैसी कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.