• Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • Kumar Vishwas Arrest Stays: Punjab And Haryana High Court Hearing On Alka Lamba Petition

लांबा की पिटीशन पर सुनवाई 4 जुलाई को:हाईकोर्ट में केस खारिज करने की याचिका; कुमार विश्वास की गिरफ्तारी पर लग चुकी रोक

चंडीगढ़एक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
कांग्रेस नेता अलका लांबा - Dainik Bhaskar
कांग्रेस नेता अलका लांबा

कांग्रेस नेता अलका लांबा की पिटीशन पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में अब 4 जुलाई को सुनवाई होगी। उन्होंने रोपड़ में दर्ज ड्रग केस को खारिज करने की मांग की है। इसी मामले में मशहूर कवि कुमार विश्वास को HC से राहत मिल चुकी है। HC ने अंतरिम राहत देते हुए कुमार की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। कुमार ने भी केस खारिज करने की मांग की है। जिस पर सुनवाई चलती रहेगी।

27 अप्रैल को अलका लांबा की पेशी पर कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन किया था
27 अप्रैल को अलका लांबा की पेशी पर कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन किया था

रोपड़ में आई थी अलका, जांच में नहीं की गई शामिल
इससे पहले अलका लांबा रोपड़ सदर थाने में पहुंची थी। जहां उनके खिलाफ केस दर्ज है। इस मौके पर कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन भी किया था। पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के साथ विपक्षी दल नेता प्रताप सिंह बाजवा की अगुवाई में कांग्रेस ने रोपड़ में प्रदर्शन किया था। हालांकि जब वह पुलिस थाने पहुंची तो जांच में शामिल नहीं किया गया। पंजाब पुलिस ने कहा कि केस की फाइल हाईकोर्ट में गई है। तब हाईकोर्ट में कुमार की याचिका पर सुनवाई हो रही थी।

कवि कुमार विश्वास
कवि कुमार विश्वास

खालिस्तान समर्थक कहने पर दर्ज हुआ केस
पंजाब चुनाव से पहले कुमार विश्वास का एक इंटरव्यू वायरल हुआ था। जिसमें उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर अलगाववादी ताकतों से नजदीकी का आरोप लगाया था। कुमार ने कहा था कि केजरीवाल ने खालिस्तान समर्थकों से मीटिंग की। कुमार की बात को अलका लांबा ने भी सही करार देते हुए सोशल मीडिया पर बयान दिए। इसी को लेकर आप समर्थक ने रोपड़ थाने में शिकायत दर्ज करवा दी। इसमें कहा गया कि जब वह लोगों की शिकायत दूर करने के लिए जा रहे थे तो उन्हें घेरकर खालिस्तान समर्थक कहा गया। यह तब शुरू हुआ, जब कुमार और अलका ने इस बारे में आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाए।