पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
निगम के एमटीपी परमपाल सिंह के साथ विवादों को लेकर चर्चा में आए कांग्रेस नेता और पंजाब मीडियम इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड के डायरेक्टर मलविंदर सिंह लक्की ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। डायरेक्टर की कुर्सी पाने के लिए एक साल तक चंडीगढ़ का चक्कर लगाने वाले लक्की ने सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और इंडस्ट्री मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा को भेजे इस्तीफे में हवाला दिया है कि वे अपनी व्यस्तता के कारण समय नहीं दे पाने के कारण पद छोड़ रहे हैं। जबकि बताया जा रहा है कि नाराजगी उनकी एमटीपी विवाद को लेकर बनी हुई है।
कारण उनका आरोप था कि एमएलए परगट सिंह के दबाव में उनके इमारत का सीएलयू नहीं किया जा रहा है, जिसको लेकर एमटीपी से बहर हुई थी, उलटा एमटीपी के बयान पर उन्हीं के खिलाफ पर्चा दर्ज करा दिया गया। इस मामले में फिलहाल लक्की कोर्ट से जमानत पर हैं। वैसे लक्की के खिलाफ कार्यकारी जिला प्रधान बलदेव सिंह देव और कैंट हलका के 11 पार्षदों ने पंजाब कांग्रेस प्रधान सुनील जाखड़ को शिकायत
देकर कार्रवाई करने को कहा था। तब मांग रखी गई थी कि एमएलए के खिलाफ गलत बोलकर पार्टी की छवि खराब करने के कारण लक्की को डायरेक्टर पद से हटाने के साथ कांग्रेस से निकाला जाए। बताया जा रहा है कि दफ्तर सेक्रेटरी कैप्टन संदीप संधू इस मामले की जांच कर रहे थे, जिसमें लक्की पर कार्रवाई होनी तय थी। इसलिए लक्की पहले ही डायरेक्टर का पद छोड़ कर किरकिरी से बचने की सियासत चली है। उन्होंने इस्तीफा में कहा है कि कांग्रेस के वर्कर बनकर पार्टी की सेवा करते रहेंगे।
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थितियां पूर्णतः अनुकूल है। सम्मानजनक स्थितियां बनेंगी। विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी किसी समस्या का समाधान मिलने से उत्साह में वृद्धि होगी। आप अपनी किसी कमजोरी पर भी विजय हासिल...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.