पंजाब के शिक्षा मंत्री शादी के बंधन में बंधे:नंगल में बैंस ने IPS ज्योति यादव के साथ लिए फेरे, CM मान और केजरीवाल भी पहुंचे

चंडीगढ़2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

पंजाब के आनंदपुर से AAP के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस शनिवार को शादी के बंधन में बंध गए। उनकी शादी गुरुग्राम निवासी राकेश यादव की IPS बेटी ज्योति यादव के साथ हुई। नंगल के गुरुद्वारे में उनके आनंद कारज हुए। शादी में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी पहुंचे।

शादी में पहुंचे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी पहुंचे।
शादी में पहुंचे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी पहुंचे।

गौरतलब है कि बीते दिनों पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस की सगाई IPS ज्योति यादव के साथ होने की बात सामने आई थी। दोनों की एकसाथ एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर देखी गई थी। IPS ज्योति यादव वर्तमान में मानसा जिले में तैनात है।

पहले CM, फिर विधायक और अब मंत्री की शादी
पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद पहले प्रदेश के CM भगवंत मान ने डॉ. गुरप्रीत कौर से शादी की। यह मान की दूसरी शादी है। इसके बाद संगरूर से AAP की विधायक नरिंदर कौर भराज (28) ने पार्टी के ही वर्कर मनदीप सिंह से शादी की। अब कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस IPS ज्योति यादव के साथ परिणय सूत्र में बंधे हैं।

देखें शादी की तस्वीरें:-

गुरुद्वारे में आनंद कारज के लिए जाते शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस और IPS ज्योति यादव।
गुरुद्वारे में आनंद कारज के लिए जाते शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस और IPS ज्योति यादव।
लावां लेते मंत्री बैंस और IPS ज्योति।
लावां लेते मंत्री बैंस और IPS ज्योति।
माथ टेकते मंत्री बैंस और IPS ज्योति।
माथ टेकते मंत्री बैंस और IPS ज्योति।
लाल पगड़ी पहने मंत्री और लाल सूट में IPS नजर आईं।
लाल पगड़ी पहने मंत्री और लाल सूट में IPS नजर आईं।
गुरुद्वारे में आनंद कारज के दौरान शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस और IPS ज्योति यादव।
गुरुद्वारे में आनंद कारज के दौरान शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस और IPS ज्योति यादव।
गुरुद्वारे में फेरे लेने के बाद बाहर आते शिक्षा मंत्री बैंस और उनकी पत्नी।
गुरुद्वारे में फेरे लेने के बाद बाहर आते शिक्षा मंत्री बैंस और उनकी पत्नी।
लाल सूट में शित्रा मंत्री हरजोत सिंह बैंस की पत्नी IPS ज्योति यादव।
लाल सूट में शित्रा मंत्री हरजोत सिंह बैंस की पत्नी IPS ज्योति यादव।