पंजाब में कोरोना के अब 160 एक्टिव केस बचे हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि संगरूर और मालेरकोटला जिले में डेढ़ महीने से कोई केस नहीं आया। संगरूर पंजाब के CM भगवंत मान का गृह जिला है। हालांकि यहां कोरोना की टेस्टिंग लगातार हो रही है। इसके पीछे की वजह जानने के लिए सेहत विभाग भी दोनों जिलों के मॉडल पर काम कर रहा है। वहीं रविवार को पंजाब में कोरोना के 23 केस मिले। संक्रमण दर 0.23% रही। सरकार ने रविवार को 10,159 सैंपल लिए। जिनमें 10,085 की टेस्टिंग की गई।
मोहाली में लगातार मिल रहे नए मरीज
पंजाब में मोहाली जिले ने चिंता बढ़ा रखी है। यहां लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। रविवार को भी यहां 13 नए मरीज मिले। इस दौरान पॉजीटिविटी रेट यानी संक्रमण दर भी 4.64% रही। इसके अलावा गुरदासपुर, होशियारपुर और लुधियाना में 2-2 केस मिले। बठिंडा, कपूरथला, फरीदकोट और पठानकोट में 1-1 मरीज मिला।
डेढ़ महीने में एक हजार के करीब पहुंचे केस
पंजाब में 1 अप्रैल से 15 मई तक 996 नए मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 912 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। 4 लोगों की मौत हुई है जबकि 160 अभी एक्टिव हैं। पंजाब में फिलहाल पटियाला की राजीव गांधी लॉ यूनिवर्सिटी में एक कंटेनमेंट जोन बना है। जहां 950 लोगों को निगरानी में रखा गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.