पाकिस्तान में बैठा कुख्यात गैंगस्टर आतंकी हरविंदर रिंदा गुर्गों पर शिकंजा कसने से बौखला गया है। रिंदा ने ई-मेल के जरिए पंजाब पुलिस को धमकी दी है। जिसमें कहा गया कि पंजाब पुलिस और DGP घटिया कार्रवाई न करें वर्ना वह ललकार वार करने वालों में हैं। इस ईमेल के साथ एक 15 सेकेंड का गाना भी अटैच कर भेजा गया है। पंजाब पुलिस ने इसे रूटीन करार दिया है लेकिन रिंदा की क्रिमिनल हिस्ट्री देख इसकी जांच कराई जा रही है।
अमृतसर में SI को IED से उड़ाने की रची थी साजिश
अमृतसर में क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (CIA) के सब इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह की गाड़ी के नीचे बम फिट किया गया। हालांकि एक आवारा कुत्ते ने खाने की चीज समझ इसे खींचकर गिरा दिया। जो गाड़ी साफ करने वाले ने उठाकर एसआई को दे दिया। जिसके बाद इस पूरी साजिश का खुलासा हुआ। इसकी जांच में पता चला कि पाकिस्तान बैठे हरविंदर रिंदा ने यह साजिश रची थी। जिसके बाद पुलिस ने उसके गुर्गों की धरपकड़ शुरू कर दी।
रिंदा बोला सलाह लेकिन लहजा धमकी का
गैंगस्टर ने रिंदा ने इसे सलाह बताते हुए कहा कि पंजाब पुलिस दिल्ली दरबार के पीछे लगकर अपना नुकसान न करवा लें। पंजाब पुलिस वालों को इंदिरा गांधी और बेअंत सिंह से ज्यादा सिक्योरिटी नहीं मिलेगी। हमसे किसी भी पुलिस अफसर के एड्रेस छुपे नहीं हैं। हम कोई धमकी नहीं दे रहे, ललकार कर वार करेंगे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.