गुर्गों पर शिकंजा कसने से बौखलाया रिंदा:पाकिस्तान बैठे गैंगस्टर की धमकी- पंजाब पुलिस घटिया कार्रवाई न करे वर्ना ललकार कर वार करेंगे

चंडीगढ़9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
गैंगस्टर आतंकी रिंदा की पंजाब पुलिस को भेजी ई-मेल। - Dainik Bhaskar
गैंगस्टर आतंकी रिंदा की पंजाब पुलिस को भेजी ई-मेल।

पाकिस्तान में बैठा कुख्यात गैंगस्टर आतंकी हरविंदर रिंदा गुर्गों पर शिकंजा कसने से बौखला गया है। रिंदा ने ई-मेल के जरिए पंजाब पुलिस को धमकी दी है। जिसमें कहा गया कि पंजाब पुलिस और DGP घटिया कार्रवाई न करें वर्ना वह ललकार वार करने वालों में हैं। इस ईमेल के साथ एक 15 सेकेंड का गाना भी अटैच कर भेजा गया है। पंजाब पुलिस ने इसे रूटीन करार दिया है लेकिन रिंदा की क्रिमिनल हिस्ट्री देख इसकी जांच कराई जा रही है।

गैंगस्टर आतंकी रिंदा की ई-मेल में दी गई धमकी।
गैंगस्टर आतंकी रिंदा की ई-मेल में दी गई धमकी।

अमृतसर में SI को IED से उड़ाने की रची थी साजिश
अमृतसर में क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (CIA) के सब इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह की गाड़ी के नीचे बम फिट किया गया। हालांकि एक आवारा कुत्ते ने खाने की चीज समझ इसे खींचकर गिरा दिया। जो गाड़ी साफ करने वाले ने उठाकर एसआई को दे दिया। जिसके बाद इस पूरी साजिश का खुलासा हुआ। इसकी जांच में पता चला कि पाकिस्तान बैठे हरविंदर रिंदा ने यह साजिश रची थी। जिसके बाद पुलिस ने उसके गुर्गों की धरपकड़ शुरू कर दी।

अमृतसर के सब-इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह के रणजीत एवेन्यू स्थित घर के बाहर उनकी गाड़ी के नीचे बम रखते 2 बाइक सवार CCTV कैमरों में कैद हो गए थे।
अमृतसर के सब-इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह के रणजीत एवेन्यू स्थित घर के बाहर उनकी गाड़ी के नीचे बम रखते 2 बाइक सवार CCTV कैमरों में कैद हो गए थे।

रिंदा बोला सलाह लेकिन लहजा धमकी का
गैंगस्टर ने रिंदा ने इसे सलाह बताते हुए कहा कि पंजाब पुलिस दिल्ली दरबार के पीछे लगकर अपना नुकसान न करवा लें। पंजाब पुलिस वालों को इंदिरा गांधी और बेअंत सिंह से ज्यादा सिक्योरिटी नहीं मिलेगी। हमसे किसी भी पुलिस अफसर के एड्रेस छुपे नहीं हैं। हम कोई धमकी नहीं दे रहे, ललकार कर वार करेंगे।

खबरें और भी हैं...