पंजाब सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चंडीगढ़ से सटे मुल्लांपुर से 2828 एकड़ पंचायती जमीन से अवैध कब्जा छुड़ाया। इसकी कीमत 300 करोड़ है। इस जमीन में 50 करोड़ के खैर के पेड़ भी लगे हैं। इस रेड की अगुआई CM भगवंत मान ने की। उनके साथ ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कुलदीप धालीवाल भी थे।
कब्जा छुड़ाने के बाद सीएम मान ने बताया कि इस जमीन पर 15 लोगों का अवैध कब्जा था। जो कोर्ट से केस हार चुके हैं। इनमें संगरूर से सांसद सिमरनजीत मान के बेटे इमान सिंह मान ने 125 एकड़ पर अवैध कब्जा किया था। इसके अलावा मान की बेटी-दामाद और कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबी पूर्व मंत्री गुरप्रीत कांगड़ के बेटे का भी अवैध कब्जा था।
किसका कितनी जमीन पर अवैध कब्जा
9053 एकड़ जमीन से अवैध कब्जा छुड़ा चुके
सीएम भगवंत मान ने कहा कि आज छुड़ाई गई जमीन में 250 एकड़ मैदानी इलाका है। 2500 एकड़ पहाड़ी इलाका है। इनमें एक आदमी की 1100 एकड़ जमीन है। कोर्ट ने इसका फैसला सरकार के हक में कर दिया था। पंचायत मंत्री कुलदीप धालीवाल ने बताया कि अभी तक 9,053 एकड़ जमीन से अवैध कब्जा छुड़ाया जा चुका है।
प्राइवेट गेट तोड़े, सरकारी प्रॉपर्टी का बोर्ड लगाया
सीएम भगवंत मान की रेड के बाद यहां अवैध कब्जे के बाद लगे प्राइवेट गेट तोड़ दिए गए हैं। वहीं इस जमीन पर अब सरकारी प्रॉपर्टी का बोर्ड लगा दिया गया है। जिसमें चेतावनी दी गई है कि यह पंचायती जमीन है। जो भी इस पर अवैध कब्जा करेगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मान ने कहा कि यह जमीन पंचायत को दी जाएगी। वह इस पर जो चाहे, काम कर सकती है, जिससे पंचायत का फायदा हो।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.