पंजाब के एक्साइज अफसर भी एन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) के रडार पर आ गए हैं। मंगलवार को ED ने पंजाब के एक्साइज कमिश्नर वरूण रूजम के चंडीगढ़ और जॉइंट कमिश्नर नरेश दुबे के पंचकूला स्थित घर पर रेड की। दोनों जगह करीब 10 घंटे तक एक्साइज से जुड़े रिकॉर्ड खंगाले गए। कुछ डॉक्यूमेंट्स ED टीम जब्त करके भी ले गई।
ED को शिकायत मिली कि पंजाब की एक्साइज पॉलिसी भी दिल्ली में बनी। ED को शक है कि दिल्ली में एक्साइज पॉलिसी को लेकर जो मीटिंग हुई, उसमें यह दोनों अफसर भी डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के घर मीटिंग में शामिल थे। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। वरूण रूजम 2004 बैच के IAS अफसर हैं। हालांकि, इस मुद्दे पर अभी तक पंजाब के अफसरों या ED की तरफ से कोई औपचारिक बयान नहीं दिया गया है।
सिरसा ने की थी CBI और ED को शिकायत
पंजाब एक्साइज पॉलिसी को दिल्ली की पॉलिसी से लिंक करते हुए भाजपा नेता मनजिंदर सिरसा ने CBI और ED को शिकायत की थी। जून में दी शिकायत में सिरसा ने कहा कि पॉलिसी के जरिए 2 कंपनियों को पंजाब में फायदा पहुंचाया गया। इन्हीं कंपनियों को दिल्ली में पहले ही लाइसेंस मिल चुका था।
अकाली दल और कांग्रेस भी गवर्नर से मिल चुके
पंजाब एक्साइज पॉलिसी में घोटाले को लेकर अकाली दल और कांग्रेस भी गवर्नर को शिकायत कर चुकी है। उन्होंने इसकी CBI जांच की मांग की। अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने इसमें 500 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.