पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
पंजाब में कोरोना काल में प्राइवेट लैबोरेट्रीज की मुनाफाखोरी पर नकेल कसने के लिए प्रदेश की सरकार ने कोविड टेस्टिंग के रेट घटा दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि कोई भी प्राइवेट लैब कोविड के आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए 1 हजार 600 रुपए (समेत जीएसटी टेक्स, कागजी कार्यवाही और रिपोर्टों) से अधिक पैसे नहीं ले सकती। सभी प्राइवेट लैब को कोविड 19 के ट्रूनेट टेस्ट के लिए 2 हजार रुपए और सीबी नेट टेस्ट का रेट 2 हजार 400 रुपए तय किए गए हैं। दूसरी ओर विदेश से आने वाले लोगों के लिए रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट से जांच करानी जरूरी कर दी गई है।
स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि सभी प्राइवेट लैबोरेटरीज को कोविड टेस्टों के रेटों को लिखित रूप में दिखाने के लिए भी हिदायत की गई है जिससे रेट आसानी से पढ़े जा सकें। घर जाकर नमूने लेने के लिए अलग से खर्चा लैब द्वारा निर्धारित किया जा सकता है, लेकिन प्राइवेट लैब को सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। निजी लैब कोविड-19 के टेस्टों के नतीजों के आंकड़े राज्य सरकार के साथ सांझे करेंगी और समय पर आईसीएमआर पोर्टल पर अपलोड करेंगी। सैंपल रैफरल फार्म (एसआरएफ) के मुताबिक नमूना लेते समय टैस्ट करवाने वाले व्यक्ति की पहचान, पता और प्रमाणित मोबाइल नंबर नोट करना लाजमी है। नमूना लेते समय आरटी-पीसीआर ऐप्प और डाटा अपलोड किया जाना चाहिए।
उधर, स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी कि आरएटी के बाद विदेश से आने वाले लोग अपने जिलों के प्रोटोकोल के अनुसार भारत पहुंचने से 5वें दिन कोविड-19 के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट कराएंगे। अगर रिपोर्ट निगेटिव आती है तो घरेलू एकांतवास खत्म हो जाएगा। ऐसे व्यक्ति अगले 7 दिन के लिए अपनी स्वास्थ्य की खुद निगरानी करेंगे और अगर कोई लक्षण दिखाई देता है तो वह स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट करेंगे। अगर कोविड-19 के लिए आरटी-पीसीआर पॉजिटिव पाया जाता है तो उनकी डॉक्टरी तौर पर जांच की जाएगी और पंजाब कोविड-19 प्रबंधन प्रोटोकोल का पालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह संशोधित दिशा निर्देश पंजाब के सभी डिप्टी कमीशनरों और सिविल सर्जनों को जारी किए गए हैं।
Sponsored By
पॉजिटिव- आपकी मेहनत और परिश्रम से कोई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न होने वाला है। कोई शुभ समाचार मिलने से घर-परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। धार्मिक कार्यों के प्रति भी रुझान बढ़ेगा। नेगेटिव- परंतु सफलता पा...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.