गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को जेल मंत्री का जवाब:पहले VIP ट्रीटमेंट और पिज्जा मिलता था, अब नहीं; मैं किसी धमकी से नहीं डरता

चंडीगढ़9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
जेल मंत्री हरजोत बैंस। - Dainik Bhaskar
जेल मंत्री हरजोत बैंस।

लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को जेल मंत्री हरजोत बैंस ने करारा जवाब दिया है। जेल मंत्री ने कहा कि पहले गैंगस्टर्स को जेल में VIP ट्रीटमेंट और पिज्जा मिलते थे लेकिन अब नहीं मिलेंगे। मैं तो क्या, मेरा एक कांस्टेबल या वार्डर भी धमकी से नहीं डरता। जिस दिन मुझे जेल पोर्टफोलियो मिला, मेरे सारे अफसर जेलों को सुधार घर बनाने में लगे हैं। ऐसा करने से हमें कोई नहीं रोक सकता।

जेल मंत्री हरजोत बैंस ने सोशल मीडिया के जरिए भी गोल्डी को जवाब दिया।
जेल मंत्री हरजोत बैंस ने सोशल मीडिया के जरिए भी गोल्डी को जवाब दिया।

गोल्डी बराड़ ने 3 साथियों के नाम से दी धमकी
गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने बठिंडा जेल को लेकर DGP गौरव यादव और जेल मंत्री हरजोत बैंस को धमकी दी थी। उसने कहा कि बठिंडा जेल में उनके साथी सारज संधू, बॉबी मल्होत्रा और जगरोशन हुंदल को परेशान किया जा रहा है। डिप्टी सुपरिटेंडेंट उनसे पैसे मांग रहा है। गोल्डी ने कहा कि जेल मंत्री कार्रवाई करें वर्ना हमें सिद्धू मूसेवाला के कत्ल जैसी बड़ी वारदात करनी पड़ेगी।

गैंगस्टर्स के सिर पर जिनका हाथ, उनका भी नंबर लगेगा
मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि गैंगस्टर्स ही नहीं बल्कि उनका भी नंबर लगेगा, जिनका हाथ उनके सिर पर है। जेल के अंदर जो गैंगस्टर आ गए, उनकी गारंटी मैं लेता हूं। इसीलिए गैंगस्टर्स को तकलीफ हो रही है। जो गैंगस्टर बाहर हैं, उनको पंजाब पुलिस देख रही है। पहले जो जितनी बड़ी ठगी या बड़ा गैंगस्टर है, उसका जेल में उतना दबदबा होता था। अब यह सब नहीं होगा।

खबरें और भी हैं...