पंजाब में AAP मंत्री की रेड का VIDEO:पंचायत अफसर और BDPO गैरहाजिर मिले ; सोशल मीडिया पर शिकायत मिल रही थी

चंडीगढ़7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार में ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कुलदीप धालीवाल ने कपूरथला के BDPO ऑफिस में रेड कर दी। इस दौरान पंचायत अफसर और BDPO समेत कई अफसर और क्लर्क गैरहाजिर मिले। मंत्री ने सबके नाम नोट कर कार्रवाई के आदेश दे दिए। मंत्री को सोशल मीडिया पर यहां अफसरों के न होने की शिकायतें मिल रहीं थी।

ऑफिस में चेकिंग करते मंत्री कुलदीप धालीवाल।
ऑफिस में चेकिंग करते मंत्री कुलदीप धालीवाल।

पंचायत अफसर DDPO ऑफिस में, BDPO कोर्ट पेशी पर
मंत्री कुलदीप धालीवाल बीडीपीओ के ऑफिस पहुंचे। वहां पंचायत सेक्रेटरी संदीप सिंह मिले। पंचायत अफसर वहां मौजूद नहीं थे। इसके बाद मंत्री दूसरे कर्मचारियों से मिले। वहां एक क्लर्क भी गैरहाजिर मिला। मंत्री को कहा गया कि पंचायत अफसर की DDPO ऑफिस में ड्यूटी है। BDPO की तारीख है। वह कोर्ट में गए हैं।

कर्मचारियों से बातचीत करते मंत्री कुलदीप धालीवाल।
कर्मचारियों से बातचीत करते मंत्री कुलदीप धालीवाल।

लोगों के आरोप सच साबित हुए, कार्रवाई होगी : मंत्री
ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कुलदीप धालीवाल ने कहा कि उन्हें फेसबुक और ट्विटर पर कई बार शिकायत मिली थी। जिसके बाद वह कपूरथला जिले के पंचायत ऑफिस और BDPO ऑफिस गए। वहां जाकर पता चला कि लोगों की शिकायत बिल्कुल सही है। वहां कोई भी काम नहीं कर रहा। अफसर भी वहां ड्यूटी पर हाजिर नहीं थे। उनके नाम नोट कर कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं।

खबरें और भी हैं...