पंजाब में पिछले 12 दिन में सरकार ने 1008 एकड़ पंचायती जमीन से अवैध कब्जा छुड़ा लिया है। इसकी कीमत 302 करोड़ है। यह सारी जमीन सरकार के सुपुर्द कर दी गई है। जिसे पंचायतों को देकर उनकी इनकम बढ़ाई जाएगी। वहीं पंजाब की AAP सरकार आज पंचायती और दूसरी सरकारी जमीन पर कब्जे के लिए कंप्लेंट नंबर भी जारी करेगी।
CM मान ने दिया 31 मई तक अल्टीमेटम
सीएम भगवंत मान ने अवैध कब्जा करने वालों को 31 मई तक का अल्टीमेटम दिया है। मान ने स्पष्ट कहा कि लोग तुरंत अवैध कब्जा छोड़ दें। अगर उसके बाद कब्जा मिला तो फिर पुराने खर्चे भी डाले जाएंगे। उस जमीन पर खेती या दूसरी गतिविधि से कितनी इनकम हो सकतती थी, उसके आधार पर वसूली होगी। वहीं उनके खिलाफ केस भी दर्ज होगा।
पंजाब में 50 हजार एकड़ पर कब्जा
पंजाब में करीब 50 हजार एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा है। यह जमीन सरकारी या पंचायती है। पंजाब सरकार ने मई महीने के अंत तक 5 हजार एकड़ जमीन मुक्त करवाने कार टारगेट रखा है। कल ही फतेहगढ़ साहिब के गांव छलेड़ी कलां में लोगों ने 417 एकड़ जमीन से कब्जा छोड़ा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.