• Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • Sidhu Moosewala Murder | Punjabi Singer's Mother Charan Kaur On Security Leak Over Sidhu's Murder

सिद्धू मूसेवाला की मां का दर्द छलका:सिक्योरिटी लीक वाला बड़े पद पर बिठाया; मौत का मखौल उड़ाने वाला वकीलों के पैनल में शामिल

चंडीगढ़9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर का दर्द छलका है। उन्होंने कहा कि जिसने हमारी सिक्योरिटी वापस लेकर सार्वजनिक की, उसे सरकार ने बड़े पद पर विराजमान कर दिया। जो बंदा सिद्धू की मौत पर मखौल उड़ाता था कि प्रियवर्त फौजी टोपी वाला अकेला है, उसे वकीलों के पैनल में शामिल कर दिया गया।

मूसा गांव में फैंस से बातचीत के दौरान चरण कौर ने कहा कि इन हालात में हमें इंसाफ कैसे मिलेगा?। हमने कैंडल मार्च निकाला। फिर कोई बड़ा प्रोग्राम करेंगे। इसके बाद भी इंसाफ न मिला तो हम सड़क पर बैठेंगे।

सिद्धू मूसेवाला का 29 मई को मानसा के जवाहरके में गोलियां मारकर कत्ल कर दिया गया था। जिसकी जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस की गैंग ने ली।
सिद्धू मूसेवाला का 29 मई को मानसा के जवाहरके में गोलियां मारकर कत्ल कर दिया गया था। जिसकी जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस की गैंग ने ली।

सिद्धू की मौत के बाद AAP वाले त्योहार मना रहे थे
मूसेवाला की मां चरण कौर ने कहा कि आम आदमी पार्टी के लोग तीज मना रहे थे। हमें दुख हुआ कि इन्हें किसी का दुख का कुछ नहीं है। यह अपनी मस्ती में लगे हुए हैं। इन्हें पंजाब के हालात देखने चाहिए कि कितने लोगों का कत्ल हो चुका है।

मूसेवाला के पिता ने भी सरकार पर सवाल खड़े किए।
मूसेवाला के पिता ने भी सरकार पर सवाल खड़े किए।

सिद्धू पहले और अब भी अकेला, कलाकार राग न अलापें
मूसेवाला की मां चरण कौर ने कहा कि सिद्धू पहले भी अकेला था और अब भी अकेला है। कलाकार सिद्धू के राग न अलापें। स्टेज पर जाकर मूसेवाला के नाम पर थापी (सिग्नेचर स्टाइल) न मारें। फैंस थापी मारें तो हमें मान महसूस होता है लेकिन सिंगर ऐसा न करें। जीते जी तो उन्होंने सिद्धू के पैर ही खींचे। 4 साल सिद्धू ने कैसे दिन गुजारे, हमें ही पता है।