कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए किसान गत 14 दिनों से दिल्ली के सिंघु बॉर्डर व टिकरी बॉर्डर पर कंपकंपाती ठंड मेंं डटे हुए हैं। किसानों की हर तरह की सहायता के लिए देश-विदेश के लोग आगे आ रहे हैं। किसानाें के समर्थन में गांव शेखू से एक ऐसा मामला सामने आया है कि सभी लाेग इसकी प्रशंसा कर रहे हैं। शेखू गांव में एक शादी के दाैरान दोनों परिवारों ने अनोखा फैसला लेते शादी में शरीक हुए लोगों को शगुन का पैसा स्पेशल गोलक मेंं डालने के लिए स्टेज से एलान किया व कहा कि यह पैसा दिल्ली में धरना दे रहे किसानाें की सहायता के लिए भेजा जाएगा।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जानकारी के अनुसार मलोट के गांव शेखू के सीनियर कांग्रेसी नेता जस्सी बराड़ के भतीजे अभिजीत सिंह पुत्र राजदीप सिंह का विवाह गत दिवस जसमनदीप कौर वासी माडी मुस्तफा जिला मोगा से हुआ। बारात लेकर गए लड़के परिवार ने अपील की कि लड़के-लड़की को शगुन में आर्शीवाद देने के लिए दिया जाने वाला शगुन गोलक मेंं डाले और एकत्रित हुआ पैसा किसान आंदोलन के लिए भेजा जाएगा। एक लाख रुपए का सगुन पड़ा जिसे किसानों की सहायता के लिए भेजा गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.