नवजोत सिद्धू को जेल से छोड़ने की गुहार:बहन सुमन तूर की PM मोदी-CM मान से मांग, कैंसर पीड़ित पत्नी के लिए छोड़ दें

चंडीगढ़2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
नवजोत सिद्धू, उनकी बहन सुमन तूर और पत्नी नवजोत कौर सिद्धू। - Dainik Bhaskar
नवजोत सिद्धू, उनकी बहन सुमन तूर और पत्नी नवजोत कौर सिद्धू।

पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की बहन सुमन तूर ने PM नरेंद्र मोदी और CM पंजाब भगवंत मान से मानवता के आधार पर उनके भाई को जेल से रिहा करने की अपील की है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि भारत आने पर उन्हें पता लगा है कि उनकी भाभी नवजोत कौर सिद्धू कैंसर से ग्रस्त हैं। उन्होंने PM मोदी और CM मान से भाभी की सर्जरी होने के कारण भाई नवजोत सिंह सिद्धू को जेल से छोड़ने की गुहार लगाई है।

सुमन तूर ने कहा कि भाई नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने नैतिक चरित्र को नीचे नहीं आने दिया। उन्होंने कहा कि वह उस जुर्म की सजा भुगत रहे हैं, जो उन्होंने किया ही नहीं है। लेकिन भारतीय कानून है और वह उसका सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि भाई नवजोत सिंह सिद्धू हंसते-हसंते जेल गए थे। लेकिन अब उनकी भाभी नवजोत कौर सिद्धू की सर्जरी होनी है लेकिन पति उनके पास नहीं है।

भावुक हुई सुमन तूर
सुमन तूर ने भावुक होते हुए कहा कि ऐसे समय में नवजोत सिंह सिद्धू अपनी पत्नी का हाथ नहीं पकड़ सकता, उन्हें देख नहीं सकता। उन्होंने कहा कि भले ही वह अपनी भाभी नवजोत कौर के पास नहीं जा सकती लेकिन वह उनका परिवार है।

सिद्धू दंपत्ति के बच्चे भी अकेले
सुमन तूर ने कहा कि भाई-भाभी के दोनों बच्चे भी घर पर अकेले हैं। उन्हें कोई सहारा देने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि वह अपनी भाभी और बच्चों के पास जाना चाहती हैं। लेकिन सभी जानते हैं कि ऐसा नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि भाई सिद्धू अपनी सजा काट चुके हैं। ऐसे में उन्होंने इस समय उन्हें छोड़ने की गुहार लगाई।