पंजाब में संगरूर से आम आदमी पार्टी की विधायक बनीं नरिंदर कौर भराज खूब सुर्खियों में है। उनके पास सिर्फ 24 हजार की प्रॉपर्टी और एक स्कूटी है। उन्होंने कांग्रेस सरकार में कद्दावर मंत्री विजइंदर सिंगला को 36,430 वोटों के अंतर से हरा दिया। इससे पहले वह स्टूडेंट रहीं और हाल ही में LLB की डिग्री हासिल की। भराज को पंजाब की फर्स्ट वुमन पोलिंग एजेंट का भी खिताब मिला हुआ है। दैनिक भास्कर ने उनसे एक्सक्लूसिव बातचीत की.....
सवाल: आपका राजनीतिक करियर कैसे शुरू हुआ?
नरिंदर कौर भराज : 2014 के लोकसभा चुनाव में मैं पोलिंग एजेंट बनी थी। तब से आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ी हुई हैं।
सवाल : आपने भगवंत मान के लिए गांव में पोलिंग बूथ लगाया तो उसका विरोध हुआ था?
नरिंदर कौर भराज : पंजाब में पॉलीटिकल प्रेशर का कल्चर ही चलता है। मेरे गांव के लड़कों पर दबाव था तो मुझे अकेले पोलिंग बूथ लगाना पड़ा। मुझे तब पता नहीं था कि पंजाब में कोई वुमन पोलिंग एजेंट नहीं बनी। फिर मुझे पंजाब की फर्स्ट वुमन पोलिंग एजेंट का खिताब भी मिला।
सवाल : आपने बताया कि आपके पास सिर्फ 24 हजार की प्रॉपर्टी है और सिर्फ एक स्कूटी है, तो प्रचार कैसे संभव हो पाया?
नरिंदर कौर भराज : मैं पिछले 8 साल से लोगों के बीच हूं। उसी को कंटीन्यू किया। जैसे-जैसे हमें लोगों का प्यार मिला तो लोगों के बीच खड़े हो गए। प्रचार के लिए हमने कोई बड़ी रणनीति नहीं बनाई।
सवाल : आपके सामने मंत्री विजयइंदर सिंगला चुनाव लड़ रहे थे। फाइनेंशियली भी काफी ताकत की जरूरत होती है? इसे आपने कैसे मैनेज किया?
नरिंदर कौर भराज : देखिए, जब कोई लोगों के लिए लड़ता है तो लोग उसके लिए खड़े हो जाते हैं। 8 साल से मैं लोगों के लिए लड़ी तो चुनाव के वक्त लोग मेरे लिए लड़े। जब लोग लड़ते हैं तो पैसा मायने नहीं रखता।
सवाल : अब आप विधायक बन गई तो क्या प्राथमिकताएं रहने वाली हैं?
नरिंदर कौर भराज : संगरूर का हेल्थ और एजुकेशन सिस्टम बनाएंगे। करप्शन फ्री संगरूर बनाएंगे।
सवाल : आप ने साधारण परिवार से आकर यह कामयाबी हासिल की। बेटियों के बारे में मां-बाप को क्या कहना चाहेंगी?
नरिंदर कौर भराज : किसी भी लड़की या औरत के लिए मां-बाप उसके पंख होते हैं। मैं मां-बाप को कहना चाहती हूं कि बेटियों को मजबूती से समाज में भेजें। जितनी मजबूती से वह भेजेंगे, उतनी ही मजबूती से बेटियां आसमान में उड़ान भरेंगी। अगर मां-बाप ने मजबूती दिखाई तो बेटियां बहुत कुछ कर सकती हैं।
सवाल : इस बार चुनाव में कैप्टन अमरिंदर सिंह, सुखबीर बादल, प्रकाश सिंह बादल जैसे कई दिग्गज हार गए, इसकी क्या वजह मानती हैं?
नरिंदर कौर भराज : इस बार लोग जीते हैं। लोकतंत्र में लोग कितने बड़े होते हैं, पंजाब से इस बार यह पता चला।
मां चरनजीत कौर बोलीं : गाड़ी में तेल किसने डाला, पोस्टर कौन लगा रहा, हमें तो यह भी पता नहीं
मैं तो नरिंदर को जन्म देने वाली हूं। उन्हें लोगों ने जिताया। 8 साल से नरिंदर ने बहुत मेहनत की। रात के डेढ़ बज जाते थे। हम किसी को कुछ नहीं दे सकते लेकिन लोगों के दुख-सुख सुने। उनके साथ खड़े रहे। घर में बेटी ने बहुत काम किए। पशुओं और खेतीबाड़ी समेत हर तरह के काम किए। नरिंदर का प्रचार भी लोगों ने किया। हमें तो यह नहीं पता कि गाड़ी में तेल कौन डलवा रहा और पोस्टर कौन लगा रहा। हमें तो दीवार पर देखकर ही लगता था कि यहां पोस्टर लग गया। शायद परमात्मा ही हमारी मदद के लिए आगे आए हों।
पिता गुरनाम सिंह बोले : राजनीति में ईमानदार रहे बेटी
नरिंदर के पिता गुरनाम सिंह ने कहा कि पब्लिक ने बहुत साथ दिया है। प्रचार में हमने भी कोशिश की लेकिन हम बहुत ज्यादा नहीं कर पाए। मैं MLA बनी बेटी को यही कहूंगा कि लोगों से जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा करे। ईमानदार रहे। किसी से कुछ लेना नहीं है। यह ईमानदारी हमेशा साथ होनी चाहिए।
ताई जसविंदर कौर बोलीं : गुड़िया सरकार में आई है, वादे जरूर पूरा करेगी
हमारे लिए बहुत खुशी की बात है। नरिंदर ने अच्छे काम के बारे में सोचा है। सरकारों ने हमें धोखे दिए। परेशान किया। यह पढ़े-लिखे बच्चे हैं, सब कुछ समझते हैं। जो भी वादे उन्होंने किए, उन्हें जरूर पूरा करेंगे। हमारी गुड़िया सरकार में आई है तो हम भी समझेंगे कि सरकार कैसे काम करती है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.