पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
पंजाब के तरनतारन जिले में नशे खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला पुलिस ने दो महिलाओं समेत 13 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। दो आरोपी चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गए। आरोपियों से पुलिस ने .32 बोर का रिवॉल्वर, .12 बोर की देसी पिस्तौल, 6 कारतूस, 585 ग्राम हेरोइन, 620 नशीली गोलियां, 12 हजार रुपए, 930 मिलीलीटर अवैध शराब, एक बाइक, एक इलेक्ट्रॉनिक कंडा, दो लाइटर और तीन सिरिंज बरामद की हैं।
SSP ध्रुमन एच निंबाले ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि DSP सुच्चा सिंह बल्ल के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर केवल सिंह ने गांव ढोटा के पास नाकाबंदी करके बिना नंबर की बाइक पर सवार जोबनजीत सिंह उर्फ गोपी निवासी गांव नत्थोके को काबू करके .32 बोर का रिवॉल्वर, 4 कारतूस, .12 बोर की देसी पिस्तौल, दो कारतूस, 280 नशीली गोलियां बरामद की हैं।
CIA स्टाफ पट्टी के इंचार्ज सुखराज सिंह ने सरहाली रोड पर नाके के दौरान संदीप कौर पत्नी राम प्रकाश निवासी वार्ड 9 पट्टी, तस्वीर सिंह निवासी आसल रोड पट्टी को काबू करके 35 ग्राम हेरोइन, एक इलेक्ट्रॉनिक कंडा और एक लाइटर बरामद किया। सब इंस्पेक्टर अमरीक सिंह ने हेरोइन, चूरा पोस्त, नशीली गोलियां बेचने वाले गुरदीप सिंह निवासी वार्ड 16, गुरप्रीत सिंह निवासी वार्ड 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लेकिन, इन दोनों की गिरफ्तारी अभी बाकी है।
थाना भिखीविंड के SI कुलदीप राय और ASI जस्सा सिंह ने हरपाल सिंह उर्फ भालू निवासी गांव बलेर को 260 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है। थाना सदर पट्टी के ASI दविंदर सिंह ने निंदर कौर निवासी गांव चूसलेवड़, गुरप्रीत सिंह गोपी निवासी गांव धारीवाल, सुखराज सिंह निवासी गांव बागड़िया को नाकाबंदी के दौरान काबू किया। इनके कब्जे से 5 ग्राम हेरोइन, 170 नशीली गोलियां, तीन सिरिंज बरामद की गई है।
थाना सरहाली के SI सलवंत सिंह और ASI रेशम सिंह ने गांव सोहावा निवासी हिम्मत सिंह को नाकाबंदी के दौरान काबू किया। उसके कब्जे से 170 नशीली गोलियां बरामद हुईं। CIA स्टाफ तरनतारन के SI अनोख सिंह ने निर्मल सिंह निवासी गांव गगोबूहा को काबू करके 20 ग्राम हेरोइन बरामद की है। थाना वल्टोहा के SI चरण सिंह व ASI गुरनाम सिंह ने गांव राजोके निवासी बलकार सिंह बिल्ला को 100 ग्राम हेरोइन के साथ दबोचा।
थाना कच्चा-पक्का के SI बचित्र सिंह, ASI जगदीश सिंह ने गांव कलसियां कलां निवासी कुलवंत सिंह को 15 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया। थाना खेमकरण के प्रभारी नरिंदर सिंह व ड्यूटी अफसर बलजिंदर सिंह ने वार्ड 3 निवासी अंग्रेज सिंह को 50 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया। जबकि ASI कुलबीर सिंह ने गांव रामूवाल निवासी गुरभेज सिंह भेजा को 100 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया।
थाना चोहला साहिब की पुलिस ने प्रताप सिंह निवासी जौणेके को 6930 एमएल व कचहरी रोड निवासी लवजीत सिंह को 6000 एमएल अवैध शराब के साथ काबू किया। SSP ध्रुमन एच निंबाले ने बताया कि थाना खेमकरण, कच्चा-पक्का, वल्टोहा, झब्बाल, सरहाली, सदर पट्टी, भिखीविंड, वैरोंवाल, सिटी पट्टी, गोइंदवाल साहिब, चोहला साहिब में उक्त आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थिति पूर्णतः अनुकूल है। बातचीत के माध्यम से आप अपने काम निकलवाने में सक्षम रहेंगे। अपनी किसी कमजोरी पर भी उसे हासिल करने में सक्षम रहेंगे। मित्रों का साथ और सहयोग आपकी हिम्मत और...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.