• Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • Pathankot
  • Pathankot News : Bhoa Former MLA Seema Devi Allegation Former District President, ‌BJP, Sujanpur Former MLA Dinesh Singh Babbu

पठानकोट भाजपा में बढ़ी अंतर कलह:भोआ पूर्व विधायक सीमा देवी का आरोप, छवि खराब करने की कोशिश कर रहे पूर्व जिलाध्यक्ष

पठानकोट3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

पंजाब के पठानकोट में भाजपा के बीच अंतर कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। जहां एक दिन पहले हलका सुजानपुर के पूर्व विधायक दिनेश सिंह बब्बू द्वारा पार्टी के उच्च पदाधिकारियों के प्रति तीखी प्रतिक्रिया दी थी। वहीं, आज हल्का भोआ से पूर्व विधायक सीमा देवी द्वारा भी आपसी आरोप-प्रत्यारोप के मामले में रोष स्वरूप नाराजगी जाहिर की गई है।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व विधायक सीमा देवी ने कहा कि पूर्व जिला अध्यक्ष को पार्टी ने पूरा मान सम्मान दिया। वह जानबूझकर छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें अनुशासन तोड़ने के लिए पार्टी से बाहर का रास्ता न दिखाया जाना पार्टी के लिए एक कमजोर कड़ी साबित हो सकता है। अगर इस मामले को शांत न किया गया तो यह पार्टी के लिए चिंता का विषय बन सकता है।

विपक्षी मंत्री के घर चाय पीने लगे पदाधिकारी
उन्होंने बताया कि पिछले दिनों राशन कार्ड कटौती को लेकर हल्का भोआ में कैबिनेट मंत्री के घर के बाहर धरना दिया गया। इस दौरान भाजपा पदाधिकारियों ने विपक्षी पार्टी के मंत्री के घर के अंदर चाय पी। जिससे विपक्ष को घेरने के लिए कार्यकर्ताओं का मनोबल टूट गया। उन्होंने कहा कि यह गहन चिंता का विषय है। जिस पर पार्टी हाईकमान को विशेष ध्यान देने की जरूरत है।