जिले में कोरोना का प्रकोप कम होने के बाद अब इस सीजन में डेंगू का दूसरा पॉजिटिव केस मिलने से हेल्थ विभाग सकते में आ गया है। मामून कैंट का एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है। सेहत विभाग के मुताबिक व्यक्ति को कुछ दिनों से बुखार के साथ सेल कम हो रहे थे जिसने सिविल अस्पताल में आकर एनएस-वन टेस्ट करवाया तो रिपाेर्ट डेंगू पॉजिटिव आई है। इससे पहले 17अप्रैल को तारागढ़ एरिया में एक महिला डेंगू पॉजिटिव मिली थी।
बता दें कि गत वर्ष डेंगू के सबसे ज्यादा 1729 केस मिले थे। इनमें सिटी में 1359 और रूरल में 369 केस थे। इनमें संदिग्ध एक महिला की मौत भी हुई है। जबकि डेंगू के ज्यादा केस मिलने पर 21 से अधिक मोहल्ले हाई रिस्क एरिया घोषित किए गए थे। दूसरी तरफ बरसाती मौसम से पहले डेंगू पॉजिटिव महिला मरीज मिलने से सेहत विभाग ने स्टाफ की मीटिंग बुलाकर लोगों को अवेयर करने को कहा है। जिला एपिडिमोलॉजिस्ट डाॅक्टर साक्षी का कहना है कि पॉजिटिव आए व्यक्ति के घर और गांव में हेल्थ टीम भेजकर सर्वे करवाया जाएगा और डेंगू के कारणों की जांच को लेकर एरिया में लारवा चेक किया जाएगा। सिविल अस्पताल की इमरजेंसी, ओपीडी, सीएचसी और पीएचसी के डाॅक्टर्स समेत स्टाफ को कह दिया है कि अगर किसी मरीज का बुखार नहीं उतरता, उसका कोविड के साथ डेंगू-मलेरिया का टेस्ट भी किया जाए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.