शनिवार देर शाम पठानकोट-अमृतसर नेशनल हाइवे पर गांव बहलोलपुर के पास हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि, दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतक की पहचान गांव समराला कुल्लां निवासी सुरिंदर कुमार और घायल की पहचान गांव सुकालगढ़ निवासी रोहित के तौर पर हुई है। घायल को मलिकपुर के एसकेआर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिसकी हालत गंभीर होने पर सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद ट्राला चालक मौके से भाग गया। जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची थाना सदर की पुलिस जांच में लगी है।
जानकारी के मुताबिक रोहित और सुरिंदर दोनों पेंट का काम करते थे। शनिवार देर शाम 8 बजे के करीब वह मलिकपुर से अपने गांव जा रहे थे। जैसे ही वह गांव बहलोलपुर के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे 28 टायर ट्राले ने उन्हें चपेट में ले लिया। दोनों युवक ट्राले के नीचे जा घुसे। ट्राले में बजरी लदी थी। हादसे में सुरिंदर की मौत हो गई और रोहित बुरी तरह घायल हो गया। समाचार लिखे जाने तक सुरिंदर का शव ट्राले के नीचे से निकाला नहीं जा सका था। स्थानीय लोगों और पुलिस ने कई जैक लगाकर युवक के शव को ट्राले के नीचे से निकालने की कोशिश की गई। लेकिन, सफल नहीं हुए। जिसके बाद देर रात 9 बजे के करीब 2 हाइड्रा मंगवाकर ट्राले के नीचे से युवक की निकालने की कोशिश की जा रही थी। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्राले के टायर के नीचे दबे सुरिंदर के शव को बाहर निकाला गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.