अकाली दल की मीटिंग अध्यक्ष परमजीत सिंह सहोली के नेतृत्व में हुई। परमजीत सिंह ने कहा कि 26 जनवरी को बाबा अजपाल घोडियावाला गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद दोपहर 3 बजे केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ विरोध मार्च निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर रेप जैसे अपराध में जेल में बंद डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को बार-बार पैरोल पर बाहर भेजा जा सकता है तो अपने गुरुधामों पर हमले का बदला लेने वाले बंदी सिंहों को रिहा क्यों नहीं किया जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि देश के अलग-अलग राज्यों में सजा पूरी कर चुके कैदियों को तुरंत रिहा किया जाए। अगर ऐसा नहीं किया गया तो संघर्ष को और तेज किया जाएगा। इस मौके पर हरबंस सिंह खटरा, अमर सिंह अमर, जरनैल सिंह हिआना, जगरूप सिंह, निर्भाई सिंह रहल, भंगूफलेदे वाला, सुरजीत सिंह फौजी आदि मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.